यूनियन खफा है आप सरकार की वादाखिलाफी से, कच्चे मुलाजिमों के साथ धोखेबाजी का आरोप
बरनाला 29 जून। जालंधर वैस्ट विधानसभा हल्के में उप चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में ही आम आदमी पार्टी का संकट बढ़ गया है। दरअसल एजुकेशन प्रोवाइडर टीचर्स यूनियन ने आप सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यूनियन के मेंबरों ने रविवार 30 जून को जालंधर में आप उम्मीदवार मोहिंदर भगत के निवास का घेराव करने का ऐलान कर दिया है।
बरनाला में रोष प्रदर्शन के दौरान यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ आरपार की लडाई का ऐलान किया। जिसके तहत यूनियन से जुड़े टीचर्स रविवार को जालंधर में विरोध प्रदर्शन से अपने संघर्ष की शुरुआत करेंगे।
इस मौके पर यूनियन के प्रधान गुरप्रीत सिंह भोतना ने रोष जताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 8736 कच्चे अध्यापकों को केवल कागजों, बोर्डों, बैनरों और भाषणों में नियमित किया है। जबकि हकीकत में वेतनवृद्धि तक का नाम नहीं लिया गया। रेगुलर अध्यापकों को सभी सुविधाओं (ग्रेड-पे आदि) से वंचित रखा गया है।
पहले भी गांव टंकी पर लंबे संघर्ष के बाद मुख्यमंत्री ने संगठन का डेलीगेशन बुलाकर वादा किया था कि आप संघर्ष खत्म करो, मैं वादा पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि सीएम ने आश्वासन दिया था कि लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद सभी अधूरी मांगें मानी जाएगी। चुनाव निपटने के बाद भी मुख्यमंत्री ने कोई बैठक तक नहीं की। इसलिए संगठन अब सीएम को उनका वादा याद दिलाने के लिए फिर से मजबूरन संघर्ष का रास्ता अपना रहा है।
———