watch-tv

उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन द्वारा डीआरएम फिरोजपुर के गलत नीतियों के विरोध में डीजल शेड लुधियाना में रोष प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 12 July : उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन द्वारा डीआरएम फिरोजपुर के गलत नीतियों के विरोध में डीजल शेड  में रोष प्रदर्शन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में रेलवे कर्मचारी शामिल हुए। यूआरएमयू के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों की समस्याओं विशेष तौर स्टाफ की रुकी हुई सभी प्रमोशन के बारे में बात की। गैंग मैन के लिए ब्रांच लाइनों में रेस्ट रूम बनाना, रेलवे हॉस्पिटल में मरीज के साथ आए अटेंडेंट के लिए रुकने की व्यवस्था करना, महिला कर्मचारियों के लिए कार्य स्थल पर अलग से टॉयलेट बनाना, रनिंग स्टाफ का लीव अलाउंस की गणना 30% डालकर करना, सभी प्रमोशन का डेट ऑफ ट्रेड टेस्ट से लागू करना, पूरे फिरोजपुर मंडल में रेलवे कॉलोनी में पानी की समस्या को ठीक करना, एमसीएम की ट्रांसफर ना करना, ट्रैकमैन की प्रमोशन रेलवे बोर्ड के ऑर्डर के अनुसार करना, डीआरएम फिरोजपुर ने सभी समस्याओं को जल्द से जल्द हल करने का आश्वासन दिया है। डीआरएम फिरोजपुर के साथ मीटिंग होने के बाद डिविजनल प्रेसिडेंट अश्विनी कुमार जी ने कर्मचारियों को बताया की जब तक लोको पायलटो की प्रमोशन तथा अन्य मुख्य समस्याओं का समाधान नहीं निकल जाता तब तक यूआरएमयू रेलवे प्रशासन तथा डीआरएम फिरोजपुर के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी।

कल  13/07/24 को सुबह 08:30 बजे प्लेटफार्म में नंबर एक के अंबाला साइड पीवे के ऑफिस के बाहर लुधियाना में मीटिंग रखी गई है। आज की इस मीटिंग में फिरोजपुर मंडल के वर्किंग प्रेसिडेंट कालीचरण शर्मा, जगदीश कुमार,परवार सिंह,दिनकर, फिरोज आलम अंसारी, सुखचैन सिंह, पंकज मोहन शर्मा आदि सैकड़ो रेलवे कर्मचारी ने मीटिंग में भाग लिया ll

Leave a Comment