जगराओं 23 मई। जगराओं शहर में पिछले दिनों हुई किसानों की महापंचायत में लिए गए फैसले भाजपा हराओ कॉरपोरेट भगाओ, देश बचाओ मुहिम का आगाज करते हुए किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध शुरू कर दिया। भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा के आह्वान पर गुरुवार को गांव भमाल में प्रधानमंत्री मोदी की अर्थी फूक कर भाजपा हराओ, कॉरपोरेट भगाओ, देश बचाओ के नारे लगाए गए। इस सबंधी जानकारी देते हुए समाजसेवी व किसान नेता कमलजीत खन्ना ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के पंजाब दौरे पर पटियाला में जहां किसान संगठन काले झंडों के साथ मोदी का विरोध कर रहे हैं, वहीं पंजाब भर के गांवों में आज भारतीय किसान यूनियन एकता डकौंदा के नेता हरजिंद सिंह की अगवाई में प्रधानमंत्री मोदी की किसान मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है।
भाजपा के लिए पंजाब में कोई जगह नहीं
ग्रामीण मजदूर यूनियन मशाल के नेता जसविंदर सिंह भमाल ने कहा कि मोदी पाखंडी और देश के किसानों के कातिल हैं, प्रधानमंत्री मोदी व देश को दोनों हाथों से कॉरपोरेट्स को सौंपने वाली भाजपा के लिए पंजाब में कोई जगह नहीं है। किसान नेताओं ने कहा कि पहले 15 लाख व दो करोड़ नौकरियों के जुमले सुना कर देश को गुमराह किया। अब मोदी की गारंटी के नाम पर देश के लोगों को गुमराह किया जा रहा है। किसानों ने कहा कि जिसकी खुद की जुबान की कोई गारंटी नहीं वह व्यक्ति देश के लोगों को किस जुबान से गारंटी दे रहा है।