watch-tv

कानपुर में बिजली को लेकर एनआरआई सिटी निवासियों में आक्रोश,बिल्डर के खिलाफ धरना

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बिल्डर का काम भी रुकवाया गया

सुनील बाजपेई

कानपुर 19 May । बिजली की लगातार बरकरार समस्या के चलते इस जानलेवा भीषण गर्मी ने एनआरआई सिटी निवासियों को भी बहुत परेशान कर रखा है। आज रविवार को उनका यह गुस्सा फूड पड़ा और उन्होंने बिल्डर के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन भी किया।

हो रही नारे बाजी के बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी उन्हें समझाने बुझाने का प्रयास किया जिस पर परेशान लोगों की ओर से चेतावनी दी गई कि अगर समस्या का समाधान जल्द नहीं किया गया तो वह इस आंदोलन को और तेज करेंगे।

बिजली की समस्या से परेशान लोगों ने बताया कि भीषण गर्मी में ट्रांसफॉर्मर खराब होने और जनरेटर का बैकअप न होने के कारण पूरी रात लोग गर्मी की समस्या से बिलबिला गए। इस दौरान गुस्साए लोगों ने एनआरआई सिटी में चल रहे बिल्डर के प्रोजेक्ट स्काई बंगलों का काम रुकवाने के साथ ही प्रदर्शन कर नारेबाजी भी की।

उन्होंने बिल्डर पर आरोप लगाते हुए बताया कि पैसा देने के बाद भी बिल्डर द्वारा बिजली, पार्किंग, बाउंड्रीवाल और बिल्डिंग मेंटेनेंस की सुविधा नहीं दी जा रही है। लोगों का कहना था कि एनआरआई हाइट्स में हंड्रेड परसेंट पॉवर बैकअप देने का बिल्डर ने वायदा किया था इसके बाद भी उसे पूरा नहीं किया जिसके फल स्वरूप उन्हें बिजली की वजह से ही इस भीषण गर्मी में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Comment