संस्कृति विभाग हिमाचल द्वारा सूफ़ी संगीत को बढ़ावा देना प्रशंसनीय कार्य – भगवान दास गुप्ता 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हिमाचल की हसीन वादियों में गूंजे अंतरराष्ट्रीय सूफ़ी गायक नीले खान के तराने

पटियाला 3 अक्तुबर : हिमाचल प्रदेश में कुल्लू के अटल सदन के अंतरंग सभागार में जिला पटियाला के गांव ललौढा के जंमपल सूफी गायक उस्ताद नीले खान एवं पार्टी के सूफी गायन पर श्रोताओं ने संगीत का खूब आनंद लिया ।

नीले खान ने एक से एक बेहतरीन सूफी गीत गाकर महफिल में खूब वाहवाही लूटी। उन्होंने ‘तेरे रश्के कंवर’ ‘ तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी’ ‘सांसों की माला में ‘ इत्यादि सूफी तराने गाकर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

सुप्रसिद्ध हिमाचली लोकगीत ” माएं नी मेरीए शिमले दी राहें चंबा कितनी कू दूर ” अपने ही निराले अंदाज में पेश किया जो दर्शकों ने काफी पसंद किया और जोरदार तालीयों से हौसला अफजाई की।

उन्होंने ने स्रोताओं की फरमाइश पर एक पंजाबी गीत ” क्यों दूर दूर रहदें हो हुजूर मेरे कोलों सानूं दस दियो होया की कसूर मेरे कोलों ” गाकर अपनी कला का लोहा मनवाया।

चंडीगढ़ संगीत एवं नृत्य उत्सव का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय कलाकार नीले खान, विशेष अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी व कला प्रेमी भगवान दास गुप्ता, जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर, तथा सहायक लोक संपर्क अधिकारी जय प्रकाश शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलन कर किया।

इसके पश्चात संगीत की महफिल में उस्ताद नीले खान एवं पार्टी द्वारा श्रोताओं को अपने रूहानी अंदाज़ में सूफी गायन से मंत्रमुघ्ध कर दिया। उस्ताद नीले खान मशहूर सूफी गायक है, जिन्हें लोक गायकी तथा गजल गायन में हरियाणा सरकार द्वारा विभिन्न पुरस्कारों से नवाजा गया है। नीले खान आकाशवाणी एवं दूरदर्शन के ए ग्रेड सूफी कलाकार, चंडीगढ़ संगीत एवं नृत्य अकादमी द्वारा अनुमोदित कलाकार, खान ने उत्तर भारतीय संस्कृति केंद्र तथा अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अंतर्गत विभिन्न देशों में अपने गायन का लोहा मनवाया है। नीले खान के साथ वाद्यवृन्द के रूप में सद्दाम हुसैन, पारस, जिंदर खान, अनिल, तथा कोर्स में अमन खान, अब्दुल हमीद, सहर अली, मनी, पवन, गोगी ने साथ दिया।

शाही शहर से विशेष रुप से पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी पर्यावरण व कला प्रेमी भगवान दास गुप्ता ने हिमाचल प्रदेश के कला एवम् संस्कृति विभाग व चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी की सूफ़ी संगीत को बढ़ावा देने के कार्य की प्रसंशा करते हुए कहा संगीत रूह की खुराक होता है और जख्मी दिलों के लिए मरहम का काम करता है।

 

जिला भाषा अधिकारी कुल्लू सुनीला ठाकुर ने धन्यवादी शब्द बोलते हुए बताया कि यह आयोजन भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश एवं चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।

कला व संस्कृति विभाग की तरफ़ से मैडम सूनीला ठाकुर ने अंतरराष्ट्रीय सूफ़ी गायक उस्ताद नीले खान व विशेष अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी भगवान दास गुप्ता को हिमाचली टोपी व मफ़लर पहनाकर सम्मानित किया ।

 

डब्ल्यूएचओ समर्थित पहल ‘मिशन उम्मीद’ के साथ पंजाब कैंसर देखभाल में अग्रणी कैंसर की शीघ्र पहचान ही देखभाल की कुंजी है: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह डॉ. रोडेरिको एच. ओफ्रिन ने गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए पंजाब के साहसिक सार्वजनिक स्वास्थ्य दृष्टिकोण और प्रयासों की सराहना की स्वास्थ्य मंत्री ने निरंतर उच्च गुणवत्ता वाली कैंसर देखभाल के लिए मानक उपचार दिशानिर्देशों का भी अनावरण किया

मुख्यमंत्री की अगुवाई में मंत्रालय द्वारा ग्रामीण विकास ब्लॉकों के पुनर्गठन को हरी झंडी प्रशासनिक दक्षता, ठोस योजना और विकास योजनाओं को सौ प्रतिशत लागू करने के उद्देश्य से उठाया गया कदम

डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए पंजाब ने करवाई 22.26 लाख कृत्रिम गर्भधारण प्रक्रियाएं; 3.75 लाख सेक्स्ड सीमेन डोज़ की खरीदी: खु़ड्डियाँ पशुपालन मंत्री ने अधिकारियों को पशुओं में बीमारियों की रोकथाम हेतु समय पर टीकाकरण कार्यक्रम लागू करने के निर्देश दिए पशुधन की उत्पादकता बढ़ाने और पशुपालकों की खुशहाली के लिए नवाचारी उपायों पर मंथन हेतु आयोजित हुआ सेमिनार

डब्ल्यूएचओ समर्थित पहल ‘मिशन उम्मीद’ के साथ पंजाब कैंसर देखभाल में अग्रणी कैंसर की शीघ्र पहचान ही देखभाल की कुंजी है: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह डॉ. रोडेरिको एच. ओफ्रिन ने गैर-संचारी रोगों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए पंजाब के साहसिक सार्वजनिक स्वास्थ्य दृष्टिकोण और प्रयासों की सराहना की स्वास्थ्य मंत्री ने निरंतर उच्च गुणवत्ता वाली कैंसर देखभाल के लिए मानक उपचार दिशानिर्देशों का भी अनावरण किया

मुख्यमंत्री की अगुवाई में मंत्रालय द्वारा ग्रामीण विकास ब्लॉकों के पुनर्गठन को हरी झंडी प्रशासनिक दक्षता, ठोस योजना और विकास योजनाओं को सौ प्रतिशत लागू करने के उद्देश्य से उठाया गया कदम

डेयरी फार्मिंग को बढ़ावा देने के लिए पंजाब ने करवाई 22.26 लाख कृत्रिम गर्भधारण प्रक्रियाएं; 3.75 लाख सेक्स्ड सीमेन डोज़ की खरीदी: खु़ड्डियाँ पशुपालन मंत्री ने अधिकारियों को पशुओं में बीमारियों की रोकथाम हेतु समय पर टीकाकरण कार्यक्रम लागू करने के निर्देश दिए पशुधन की उत्पादकता बढ़ाने और पशुपालकों की खुशहाली के लिए नवाचारी उपायों पर मंथन हेतु आयोजित हुआ सेमिनार

पंजाब सरकार ने 9वें सिख गुरु, श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के संबंध में उच्च स्तरीय बैठक की • धार्मिक आयोजनों में 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालु भाग लेंगे- हरजोत बैंस •धार्मिक कार्यक्रम लगातार तीन दिनों तक आयोजित किए जाएंगे •सभी विभागों को परिश्रम और जिम्मेदारी से काम करने के निर्देश – तरुणप्रीत सिंह सोंड •कश्मीर और राज्य के विभिन्न हिस्सों से चार धार्मिक जुलूस श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेंगे – हरभजन सिंह ईटीओ •श्री आनंदपुर साहिब के सभी निवासियों, व्यापार संघों, अधिकारियों और पार्षदों को भक्ति के साथ आयोजनों को बेहतर बनाना अपना कर्तव्य समझना चाहिए दीपक बाली