फिक्की फ्लो लुधियाना चैप्टर की तरफ से प्रोग्राम आयोजित, राहुल सुब्रमनियम ने दिए टिप्स

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 1 Sep :  फिक्की फ्लो लुधियाना चैप्टर की तरफ से आयोजित प्रोग्राम में एथेना एजूकेशन के को-फाउंडर राहुल सुब्रमनियम ने हिस्सा लिया। इस दौरान चेयरपर्सन अनामिका घई ने मुख्य मेहमान का स्वागत किया। इस दौरान मुख्य वक्ता राहुल ने टिप्स देते हुए कहा कि जिस भी इंस्टीट्यूट या कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है पहले उसके बारे में सारी जानकारी को हासिल करें। क्योंकि एक अच्छी रिसर्च ही स्टूडेंट को आगे लेकर जाती है।

 

राहुल सुब्रमनियम ने कहा कि स्टूडेंट्स लक्ष्य निर्धारित करें और फिर दृढ़ शक्ति व मेहनत के साथ उस मुकाम को हासिल करने के लिए जुट जाएं। उन्होंने स्कालरशिप के विकल्प के बारे भी जानकारी साझा की। सेशन पूर्व चेयरपर्सन राधिका गुप्ता की ओर से निभाया गया। सेशन के दौरान फिक्की फ्लो सदस्याओं ने सवाल करके कई तरह डाउट को क्लियर किया।

 

 

विपक्ष ने बाढ़ संकट के दौरान भी राजनीतिक कार्ड खेला और सदन को गुमराह किया: बरिंदर कुमार गोयल रणजीत सागर बांध से 7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने का प्रताप सिंह बाजवा का दावा पूरी तरह खारिज जल संसाधन विभाग ने केवल 2.15 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा कहा, पिछले 70 वर्षों में मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा नालों की सफाई अभूतपूर्व हमारी सरकार ने नहरों से अंतिम छोर तक पानी पहुँचाना सुनिश्चित किया: जल संसाधन मंत्री