watch-tv

प्रोडक्ट स्पेशलाइजेशन और इनोवेशन से माइल्ड हो सकता है चाईनीज इम्पोर्ट का प्रभाव : अनुराग पोदार सियारामस

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

तीन दिवसीय बी टू बी प्रदर्शनी 34वे यारनेक्स शो का हुआ आगाज

लुधियाना 17 जनवरी :भारतीय टैक्सटाइल सैक्टर में चाइनीज फैब्रिक्स एवं यार्न की जबरदस्त घुसपैठ को नकारा नहीं जा सकता लेकिन प्रोडक्ट स्पेशलाइजेशन और अपने यूनिक फीचर्स , इनोवेशन के जरिए बाजार में अपनी जगह सुरक्षित राखी जा सकती है या यूँ कहें की प्रोडक्ट स्पेशलाइजेशन और इनोवेशन से चाईनीज इम्पोर्ट का प्रभाव माइल्ड हो सकता है ऐसा कहना है सियारामस ग्रुप के एमडी अनुराग पोदार का ।

34वे यारनेक्स में बोलते हुए पोदार ने बताया की इंडिगो रेंज के जरिए उनकी कम्पनी मिडल सैगमेंट बाजार में अपनी विशेष जगह बनाए हुए है। इस बार उन्होंने बाजार की मांग को बहपते हुए नॉन इंडिगो फैब्रिक्स की भी विशेष रेंज पेश की है जिसे मैन्युफैक्चरिंग सैक्टर द्वारा काफी सराहा जा रहा है।
गौरतलब है की फाइबर , यार्न , फैब्रिक्स , एक्सैसरीज , डाइज ,कैमिकल्स एंड सर्विसेज पर आधारित 34वे यारनेक्स शो का आगाज जालंधर बाईपास दानामंडी ग्राऊंड में हुआ जिसमें करीब १२१ लीडिंग चेन पार्टनर्स ने भाग लेते हुए अपने उत्पाद डिस्प्ले किए। प्रदर्शनी के पहले दिन क्वालिटी विजिटरों की शिरकत देखने को मिली वही प्रतिभागियों में ज्यादातर टे सस्टेनेबिल्टी उत्पादों पर फोकस नजर आए। वहीँ बी टू बी एग्जीबिशन में पहुंचे विजिटर और प्रतिभागी नए नए उत्पादों को लेकर जानकारी साँझा करते नजर आए।

  

1) सियारामस के एमडी अनुराग पोदार ,प्रवीण गर्ग विजिटरों से फैब्रिक्स को लेकर विचार विमर्श करते।
2) यंग मैन वूलन्स के चैयरमैन रमेश जगोता विटीजरों से विचार विमर्श करते।
3  ) ओरिएण्टल टैक्सटाइल के अनमोल सूद नए उत्पादों पर विटीजरों से विचार विमर्श करते।
4) सोसायटी को सस्टेनेबिल्टी का सन्देश देते जेबी इकोटैक्स के प्रतिनिधि
5) उदय क्राफ्ट के डायरैक्टर बलदेव सिंह सोनू ओस्टर विजिटरों से भेंट करते।
6) यारनेक्स के पी कृष्णा मूर्ति ऑनर लेडीज वियर के सुदर्शन जैन ,जाइमा के पंकज चोपड़ा और मनु जैन से विचार करते।
7) ।

 

Leave a Comment