watch-tv

चंडीगढ़ में बिजली विभाग से जुड़ी दिक्कतें होगी दूर, 16 नवंबर को सेक्टर-35 में लगेगा कैंप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ 10 नवंबर। चंडीगढ़ में एक तरफ जहां बिजली विभाग के निजीकरण का मामला गर्माया हुआ है। वहीं, बिजली विभाग ने अब लोगों की शिकायतों और दिक्कतों को दूर करने के लिए कैंप लगाने का फैसला लिया है। इस दौरान मौके पर ही सारे अधिकारी मौजूद रहेंगे। साथ ही लोगों की दिक्कतों को पहल के आधार पर दूर किया जाएगा। यह कैंप बिजली विभाग के उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम द्वारा आयोजित किया जाएगा। कैंप 16 नवंबर को फाइनल किया गया है। कैंप के लिए सेक्टर-35 स्थित कम्यूनिटी सेंटर को चुना गया है। इस दौरान पांच सेक्टरों के लोगों की दिक्कतें सुनी जाएगी। इन सेक्टरों में 18, 19, 21, 27 और 28 शामिल हैं। इस दौरान शिकायतों के निपटारे के साथ ही लोगों को बिजली विभाग से जुड़ी चीजों के बारे में जागरूक किया जाएगा।

10 साल बिजली का संकट नहीं
चंडीगढ़ में बिजली पैदा नहीं की जाती है। जबकि बाहरी राज्यों से बिजली खरीदकर चंडीगढ़ प्रशासन लोगों को बिजली मुहैया करवाता है। दो दिन पहले केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने चंडीगढ़ में अधिकारियों से मीटिंग की थी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में दावा किया था कि चंडीगढ़ में वाले 10 सालों के लिए बिजली की कोई दिक्कत नहीं है। क्योंकि चंडीगढ़ प्रशासन ने बिजली सप्लाई के लिए अच्छ समझौते किए हुए हैं। इसके अलावा सोलर एनर्जी जैसे कई प्रोजेक्टों से बिजली पैदा करने पर चंडीगढ़ काम कर रहा है।

Leave a Comment