टैक्सटाइल इंडस्ट्री की बेहतरी से लिए अहम सुझाव दिए मंत्री से मुलाकात के दौरान
लुधियाना, 8 अगस्त। पंजाब सरकार के उद्योग मंत्री संजीव अरोड़ा ने इंडस्ट्री की बेहतरी के लिए एक्सपर्ट कमेटियों के गठन का ऐलान गत दिनों किया था। टैक्सटाइल एक्सपर्ट इंडस्ट्री की मेंबर बनी प्रियंका गोयल ने उनसे मुलाकात के दौरान अहम सुझाव भी दिए।
उन्होंने उद्योग मंत्री अरोड़ा के साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल का आभार जताते कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी बाखूबी निभाएंगी। सुश्री गोयल ने सुझाव दिया कि इंडस्ट्री के सहयोग से सरकार कपड़ा प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करें। ताकि कार्यबल को, विशेष रूप से आधुनिक मशीनरी, डिजिटल प्रिंटिंग और परिधान डिज़ाइनिंग को कुशल बनाया जा सके। इसी तरह, उत्पादकता बढ़ाने और लागत कम करने को ऑटोमैटिक मशीनरी अपनाने के लिए एसएमई को आसान ऋण या सब्सिडी प्रदान करने वाली एक विशेष योजना शुरू हो।
इसके अलावा वैश्विक बाजारों के लिए एक ‘पंजाब टेक्सटाइल ब्रांड’ बनाएं व निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियां लगाएं। भंडारण और रसद के लिए बुनियादी ढांचे में सुधार हो। इसी तरह, जल पुनर्चक्रण, सौर ऊर्जा के उपयोग और टिकाऊ रंगों कोप्रोत्साहित कर पर्यावरण के अनुकूल विनिर्माण को प्रोत्साहित करें। स्टार्टअप और स्थापित इकाइयों, दोनों को समर्थन देने के लिए प्लग-एंड-प्ले सुविधाओं, साझा प्रसंस्करण इकाइयों, ईटीपी ल साझा रसद के साथ एकीकृत टेक्सटाइल पार्क विकसित करें। नियामक अनुपालन को सरल बना विशेष रूप से निर्यात और पर्यावरणीय अनुमोदनों के लिए सिंगल-विंडो को मंज़ूरी दी जाए।
———–