हरियाणा के 13 जिलों में प्राइवेट स्कूल बंद, प्रिंसिपल की हत्या पर दी थी कॉल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाणा 16 जुलाई। हिसार में प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल की स्कूल में ही हत्या को लेकर प्राइवेट स्कूल संघ के सारे प्राइवेट स्कूल बंद करने की कॉल का मिला-जुला असर रहा। संघ ने सीबीएसई और हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड के सभी प्राइवेट स्कूल बंद करने की कॉल दी थी। जिसमें स्कूल सेफ्टी एक्ट बनाने की मांग की गई थी। इसके बाद 13 जिलों, हिसार, पानीपत, झज्जर, जींद, फतेहाबाद, रेवाड़ी, करनाल, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़ और सिरसा में स्कूल पूरी तरह बंद रखे गए। वहीं 5 जिलों, भिवानी, रोहतक, पलवल, सोनीपत और पंचकूला में स्कूल खुले रहे। यहां बच्चों की पढ़ाई भी हुई। गुरुग्राम में बड़े स्कूल खुले रहे, जबकि फरीदाबाद, नूंह और अंबाला में कुछ स्कूल बंद हैं जबकि कुछ खुले। कुछ स्कूल मालिकों ने कहा कि स्कूल बंद करने के फैसले के बारे में उन्हें मंगलवार देर रात पता चला, जिस वजह से ऐसा हुआ।

अनुशासन बनाने का काम टीचर का, वे डरे हुए

स्कूल बंद करने के फैसले को लेकर हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि स्कूल संचालक सोच रहा है कि हम बच्चों को डांट नहीं सकते, पिटाई नहीं कर सकते, स्कूल में अनुशासन बनाए रखने का काम टीचर का है। सभी में भय का माहौल है, सरकारी स्कूल के टीचर भी भयभीत हैं। अध्यक्ष कुंडू ने कहा- पेरेंट्स बच्चों को टाइम नहीं दे पा रहे। यही कारण है आज हम बच्चों को समझा नहीं पा रहे कि गुरु क्या है। कभी गुरु को पूजा जाता था और आज गुरु की किस तरह हत्या की जाती है।

Leave a Comment