लुधियाना 12 May : 2005 से निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय भगवान महावीर सेवा संस्थान के साथ देश में देश के कोने-कोने से सेवा के साथ जुड़े हुए कार्य करता निरंतर अपनी सेवाएं देने के लिए संपर्क कर रहे हैं और संस्थान के साथ मिलकर सभी प्रकल्पों में अपना तन मन धन से सहयोग दे रहे हैं इसी श्रृंखला में जिला रियासी के प्रिंसिपल रतन लाल शर्मा जिनका सामाजिक सर्किल बहुत ही विस्तृत है मानव सेवा के कार्य करने की शैली, काम की अकाउंटेबिलिटी उनके खून में है पिछले 5 वर्षों से निरंतर भगवान महावीर सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे सभी कार्य में शामिल होना जम्मू कश्मीर के इलाकों में उसका प्रचार प्रसार करना आदि के साथ-साथ 2 वर्ष पहले सरकारी स्कूलों में जहां पर आज भी कंप्यूटर की व्यवस्था नहीं है वहां पर उन स्कूलों में बच्चों की एजुकेशन में सुधार के लिए 6 कंप्यूटर लुधियाना के दानवीर परिवारों के सहयोग से लगवाएंगे और इसी श्रृंखला में अभी महिलाएं भी बने आत्मनिर्भर भारत का हिस्सा के लिए अपनी अपनी कमर्शियल बिल्डिंग इस काम के लिए संस्थान को समर्पित की, और विधिवत सिलाई स्कूल का संचालन किया जा रहा है लंबे समय से चली आ रही सेवाओं को देखते हुए उन्हें गांव ददोरे- कंठन ,तहसील मोहर ,जिला रियासी का भगवान महावीर सेवा संस्थान लुधियाना की ओर से कोआर्डिनेटर नियुक्त किया गया इस मौके पर भगवान महावीर सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश जैन कार्यकारिणी सदस्य राम जैन, मोनिका जैन, जिला रियासी की कोऑर्डिनेटर पूर्व सरपंच रेखा शर्मा, डिम्पल, हर्ष शर्मा, मोहनलाल शर्मा, जुगल किशोर , ओम प्रकाश,कपूर चंद , सोनू शर्मा, मगर चंद, सोमा देवी पूर्व सरपंच, कृष्ण सिंह, वकील सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता)आदि अन्य उपस्थित थे
भगवान महावीर सेवा संस्थान के कोऑर्डिनेटर बने प्रिंसिपल रतन लाल शर्मा : राकेश जैन
Janhetaishi
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं