भविप द्वारा “गुरुवंदन छात्र अभिनंदन’ के तहत 14 स्कूलों के प्रिंसीपल व स्टूडेंट्स सम्मानित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी 14 Feb : भारत विकास परिषद डेराबस्सी ने लोंगोवाल कॉलेज डेराबस्सी में गुरुवंदन छात्र अभिनंदन के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर एसडीएम डेराबस्सी अमित गुप्ता मुख्य अतिथि थे और लोंगोवाल कॉलेज के चेयरमैन जगजीत सिंह व कपिल कत्याल विशेष अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। परिषद के प्रेस सचिव परमजीत सैनी ने कहा कि गुरु और शिष्य का रिश्ता सदियों से एक पवित्र रिश्ता माना जाता है। गुरु कभी भी अपने शिष्य को गुमराह नहीं करता। इस मौके 14 स्कूलों के प्रिंसीपल और स्टूडेंटस को सम्मानित किया गया। इनमें सरकारी के साथ प्राइवेट स्कूल भी शामिल थे। इस मौके पर काउंसिल अध्यक्ष सुरिंदर अरोड़ा, प्रोजेक्ट चेयरमैन बरखा राम, क्षेत्रीय सचिव सोमनाथ शर्मा, प्रिंसिपल प्रीतम दास शर्मा, उपेश बंसल, रंजना शर्मा, ममता बग्गा, विनोद रैना, डॉ. अशोक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे। कॉलेज प्रिंसिपल रोजी कत्याल ने काउंसिल सदस्यों को धन्यवाद दिया।

 

 

फोटो सहित : भविप द्वारा “गुरुवंदन छात्र अभिनंदन’ के तहत 14 स्कूलों के प्रिंसीपल] व स्टूडेंट्स सम्मानित

Leave a Comment