प्रधानमंत्री मोदी की विदेश नीति बुरी तरह से हुई फेल – हरचंद सिंह बरसट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आम आदमी पार्टी के राज्य महासचिव ने कहा- अमेरिकी विमान को अमृतसर में उतारना केंद्र सरकार की पंजाब की छवि खराब करने की साजिश

पटियाला, 7 फरवरी – आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के प्रदेश महासचिव और पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन स. हरचंद सिंह बरसट ने अमेरिका से 104 भारतीयों को डिपोर्ट करने को दुखद बताते हुए कहा कि अमेरीका से सैन्य विमान में वापस भेजे भारतीयों को कैदियों की तरह हथकड़ियां और बेड़ियां लगाना बहुत ही मंदभागा है। इस घटना ने विश्व में भारत का सिर नीचा किया है और भारतीयों को अपमानित किया है।

स. बरसट ने कहा कि एक तरफ तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच गहरी दोस्ती की बात करते हैं और दूसरी तरफ अमेरिका से ही भारतीयों को वापिस भेजे जाने संबंधी कुछ नहीं कर सके। इससे मोदी सरकार की विदेश नीति पर कई प्रकार के सवाल खड़े होते हैं और मोदी सरकार की विदेश नीति पूरी तरह से फेल सिद्ध हुई है। उन्होंने कहा कि किसी ओर देश के सैन्य विमान को इस देश में उतरने की आज्ञा देना स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि वे सरमायेदारी के सामने सरैंडर कर चुके हैं और अमेरिका जैसे देश के सामने मोदी सरकार का जोर नहीं चलता।

राज्य महासचिव ने अमृतसर एयरपोर्ट पर अमेरिकी सैन्य विमान को उतारने की निंदा करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने जानबूझ कर पूरी दुनिया में पंजाब और पंजाबियों की छवि खराब करने की कोशिश की है। जबकि अमेरिका से वापस भेजे गए भारतीयों में ज्यादातर गुजरात और हरियाणा से हैं, फिर भी विमान को पंजाब में ही क्यों उतारा गया?

उन्होंने कहा कि वैसे तो इंटरनैशनल फलाइट्स को इंटरनैशनल हवाई अड्डों पर, चाहे वह चंडीगढ़ हो या अमृतसर, उतारने की अनुमति नहीं दी जाती, पर अमेरिका के इस विमान को अमृतसर में ही उतारा गया है। यह पंजाब और पंजाबियों के प्रति नफरत फैलाने और अपमान करने वाली बात हुई है और इससे पंजाब और पंजाबियों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नफरत दिखाई देती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय विदेश मंत्री को चाहिए कि वह इस मामले में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करें और भारतीयों के प्रति अमेरिका के रवैइये की जवाबदेही मांगें।

Leave a Comment