लुधियाना वैस्ट हल्के के सभी मंडल अध्यक्षों, सीनियर कार्यकर्ताओं को धमका रहे आप नेता, बीजेपी का आरोप
लुधियाना 30 मार्च। भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष व सेंट्रल लुधियाना विधानसभा हल्के के इंचार्ज गुरदेव शर्मा देबी की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें उन्होंने कहा कि आप आदमी पार्टी वेस्ट हल्के के उप चुनाव को लेकर पूरी तरह से घबरा रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि आप में जबरन शामिल करने के लिए भाजपा वेस्ट हल्के के कार्यकर्ताओं को धमकाया जा रहा है। उन्हें जबरन आप में शामिल होने के लिए उकसाया जा रहा है। शर्मा ने कहा कि वेस्ट विधानसभा हल्के के सभी भाजपा मंडल अध्यक्ष व सीनियर कार्यकर्ताओं को ज़िला प्रशासन की तरफ़ से फ़ोन किए जा रहे हैं। बूथ मेंबर्स की लिस्ट मांगी जा रही है और आप में शामिल होने के लिए धमकियां दी जा रही हैं।
भाजपा कोषाध्यक्ष देवी ने बताया कि भाजपा लुधियाना इस मामले की कठोर निंदा करती है और इस के विरोध में पंजाब सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध लुधियाना के पुलिस कमिश्नर के कार्यालय के बाहर रोष धरना प्रदर्शन करेंगी। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष अश्वनी टंडन, राजीव शर्मा,मंडल अध्यक्ष केवल डोगरा, पूर्व पार्षद गुरदीप सिंह नीटू, विक्की सहोता, अमित मित्तल, कपिल कत्याल, हिमांशु कालरा, नीरज वर्मा, गुरमीत कौर नीटू, कमलजीत कौर रीटा, अमन कुमार, संजय खटक, कशिश रतड़ा, नितिन बतरा, नरेश गाबा, अश्वनी मेहरा, सतनाम सिंह, हिमांशु जिंदल, भारत भूषण आशु, लखनपाल, सुनील आर्य, दीपक जौहर, जगदीश शर्मा आदि उपस्थित थे।
————