प्रेस क्लब (रजि) जगराओ जल्द लगाएगा ड्राइविंग लाइसेंस कैंप:- अध्यक्ष दीपक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जसपाल सिंह हेरा के निधन पर किया शोक व्यक्त

चरणजीत सिंह चन्न

जगराओं 28 जुलाई : -प्रेस क्लब रजिस्टर जगराओं की मास्क मीटिंग क्लब के अध्यक्ष दीपक जैन की अध्यक्षता में होटल फाइव रिवर में हुई। मीटिंग में सबसे पहले जगराओं के मरहूम पत्रकार जसपाल सिंह हेरां के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नए पत्रकारों को उनकी जीवनी के बारे में जानकारी दी गई। इसके बाद प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक जैन ने जगराओं के कई पत्रकारों द्वारा क्लब में शामिल होने के लिए दिए गए आवेदनों पर चर्चा की। क्लब में नए सदस्यों को शामिल करने पर सभी मेंबरों में सहमति बनी। इसके बाद अध्यक्ष दीपक जैन ने कहा कि सरकार ने नाबालिगों के दोपहिया वाहन चलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है और अगर कोई नाबालिग दोपहिया वाहन चलाता पकड़ा गया तो उसके माता-पिता या वाहन मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी अध्यक्ष ने कहा कि हम जल्द ही प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से क्लब द्वारा एक ड्राइविंग लाइसेंस कैंप आयोजित करने की योजना बना रहे हैं, जिसमें 16 साल से 18 साल तक के बच्चे अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकेंगे। इस कैंप में आवेदक को मौके पर ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस दिया जाएगा, जिसमें सरकारी शुल्क के अलावा कोई खर्च नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि 16 साल से अधिक उम्र का बच्चा अपने ड्राइविंग लाइसेंस से कम पावर का दोपहिया वाहन चला सकेगा। जिसकी कानून उसे इजाजत देता है। इस मौके पर चेयरमैन अमरजीत सिंह मालवा, अध्यक्ष दीपक जैन, पूर्व अध्यक्ष सुखदीप नाहर, सचिव चरणजीत सिंह चन्न, सुखदेव गर्ग, अमित खन्ना, हरविंदर सिंह चाहल, जसविंदर सिंह डांगिया, बलजीत सिंह गोल्डी, प्रताप सिंह और प्रवीण धवन मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिपली अनाज मंडी से पंजाब के लिए राहत सामग्री के 20 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना प्रदेश सरकार ने बाढ़ से प्रभावित पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर को पहुंचाई 5-5 करोड़ रुपये की सहायता : नायब सिंह सैनी प्रधानमंत्री ने पंजाब व हिमाचल का दौरा कर जारी की 3100 करोड़ रुपए की मदद

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिपली अनाज मंडी से पंजाब के लिए राहत सामग्री के 20 ट्रकों को झंडी दिखाकर किया रवाना प्रदेश सरकार ने बाढ़ से प्रभावित पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर को पहुंचाई 5-5 करोड़ रुपये की सहायता : नायब सिंह सैनी प्रधानमंत्री ने पंजाब व हिमाचल का दौरा कर जारी की 3100 करोड़ रुपए की मदद