लालड़ू,,, 18 सितम्बर –
डेराबस्सी प्रेस क्लब सब डिवीजन डेराबस्सी (2589) ने ‘पढ़ो पंजाब’ अभियान के तहत इस महीने से बाढ़ की वजह से सबसे अधिक प्रभावित सरकारी प्राथमिक विद्यालय,खजूरमंडी के सभी बच्चों को स्कूल बैग समेत स्टेशनरी वितरित कर की। हलका विधायक कुलजीत रंधावा के साथ एसडीएम अमित गुप्ता, तहसीलदार सुमित ढ़िल्लों स्टेशनरी बांटने के बाद प्रेस सदस्यों के इस सामाजिक कार्य को खूब प्रशंसा की।
रंधावा ने कहा कि प्रेस क्लब बीते चार सालों से जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग, पेन, पेंसिल रबर और कॉपी सहित शैक्षणिक सामग्री वितरित करता आ रहा है और अब तक 60 से अधिक सरकारी स्कूलों के जरूरतमंद बच्चों को बैग, पेन, पेंसिल, कॉपी समेत स्टेशनरी बांट चुका है। प्रेस कलब प्रधान मनोज राजपूत ने बताया कि प्राइमरी स्कूल के सभी बच्चों को 300 कॉपी, 41 स्कूल बैग, बॉल पेन, पेंसिल स्केल किट भेंट की गई है। चेयरमैन रणबीर सिंह पड़ी ने कहा कि इस बार बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित स्कूलों को प्राथमिकता दी जा रही है। स्कूल से मुख्य टीचर पवन कुमार व सरोज बाला ने प्रेस क्लब, अमन बैग्स समेत एमएलए का आभार जताया। इस मौके प्रेस क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन चंद्रपाल अत्री, सरपरस्त डॉ दिनेश मित्तल व राजबीर सैनी, महासचिव गुरजीत ईस्सापुर, सीनियर उपप्रधान सुखविंदर सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरजीत कोहाड़, सुखविंदर सुक्खी भी मौजूद थे।
डेराबस्सी001: बाढ़ प्रभावित सरकारी प्राइमरी स्कूल, खजूरमंडी के बच्चों के लिए बैग व स्टेशनरी भेंट करते हुए एमएलए, एसडीएम, तहसीलदार व प्रेस क्लब सदस्य।