हरियाणा के अंबाला में प्रस्तावित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दौरा स्थगित हो गया है। राष्ट्रपति 18 अक्टूबर को अंबाला में एयरफोर्स के कार्यक्रम में आने वाली थीं, लेकिन अब कार्यक्रम की नई तारीख तय की जाएगी। एयरफोर्स के पीआरओ ने इसकी पुष्टि की है।
इससे पहले राष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासन भी तैयारी में जुटा था। दौरे के स्थगित होने की वजह अभी सामने नहीं आई है।
सूत्रों के अनुसार, IPS वाई पूरन कुमार केस और त्योहारी माहौल की व्यस्तता भी इसका कारण हो सकता है। हालांकि, सरकार ने आधिकारिक तौर पर इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई।
बताया जा रहा है कि अब जल्द ही कार्यक्रम की नई तारीख तय की जाएगी।
राष्ट्रपति के आगमन से पहले राष्ट्रपति सचिवालय की विशेष टीम और प्रोटोकॉल अधिकारी अंबाला का दौरा कर सभी तैयारियों का जायजा लेने वाले थे। इस दौरे में राष्ट्रपति के ठहरने, सुरक्षा घेरा, और कार्यक्रम स्थल की समीक्षा की योजना थी। लेकिन अब कार्यक्रम स्थगित होने के कारण प्रशासन की सारी तैयारियां अस्थायी रूप से रोक दी गई हैं।
