सरकारी डॉक्टर पर आरोप, मरीजों को भेजती थीं पति के स्कैनिंग सेंटर पर, महकमे ने कार्रवाई की
लुधियाना 12 जून। यहां सिविल अस्पताल से मरीजों को अपने पति के स्कैनिंग सेंटर पर रेफर करने वाली स्त्री-रोग विशेषज्ञ डॉक्टर को चार्जशीट करने की तैयारी है। सेहत महकमे के डायरेक्टर ने आरोपी महिला डॉक्टर को चार्जशीट करने के आदेश सिविल सर्जन को दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक सिविल सर्जन डॉ. जसबीर सिंह औलख को इस बारे में हेल्थ डायरेक्टर के निर्देश मिल गए हैं। चार्जशीट का ड्राफ्ट सिविल अस्पताल के एसएमओ द्वारा तैयार कर जल्द डायरेक्टर को भेजा जाएगा। इसके बाद वहां से चार्जशीट जारी होगी। सीएस डॉ.औलख के मुताबिक अल्ट्रासाउंड सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की जरूरत नहीं महसूस की गई। दरअसल रैफर होकर ही मरीज उनके पास आते थे और सेंटर संचालक तभी स्कैनिंग करते थे।
ऐसे पता चला गोरखधंधा : सिविल सजर्न डॉ.जसबीर सिंह औलख ने पिछले साल दिसंबर महीने में सिविल अस्पताल का इंस्पैक्शन किया था। उसी दौरान पता चला कि महिला रोग माहिर डॉक्टर अस्पताल में अपने पद का गलत इस्तेमाल कर रही हैं। वह अपने पति के जमालपुर स्थित स्कैनिंग सेंटर को प्रमोट कर रहीं थीं। वह सिविल अस्पताल से मरीजों को अल्ट्रासाऊंड स्कैनिंग के लिए अपने पति के स्कैनिंग सेंटर पर रेफर कर देती थीं। इसके बाद डिस्ट्रिक्ट फैमली वेलफेयर अफसर को जांच सौंपी गई थी। जांच में पता लगा कि 2 महीनों में ही आरोपी डॉक्टर ने 233 मरीजों को रेफर करने के लिए सिविल अस्पताल की ओपीडी स्लिप का दुरुपयोग किया। इनमें से किसी भी ओपीडी स्लिप पर सिविल अस्पताल का ओपीडी नंबर या सीआर दर्ज नहीं था। इस पर सिविल सजर्न ने मार्च महीने में हेल्थ डायरेक्टर को आरोपी डॉक्टर के खिलाफ अनुशासात्मक कार्रवाई की सिफारिश भेज दी थी। इसके बाद डायरेक्टर हेल्थ ने मामले गंभीरता से लेते हुए डॉक्टर के खिलाफ चाजर्शीट जारी करने के निर्देश दिए।