दिल्ली में 31 को आप की महारैली की तैयारियां

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मान ने आप विधायकों के साथ की बैठक

लुधियाना 24 मार्च। आप सुप्रीमो केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पंजाब में भी लगातार सियासी हलचल कायम है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर पार्टी के सारे विधायकों और मंत्रियों के साथ इस मुद्दे पर बैठक में गहन चर्चा की।

मीटिंग में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद बने हालातों पर मंथन हुआ। इस मौके तय किया गया कि पार्टी केजरीवाल के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है। केंद्र की मोदी सरकार व भारतीय जनता पार्टी की इस तानाशाही का लोकसभा चुनाव में उचित जवाब मिल जाएगा। इस दौरान खासतौर पर 31 मार्च को दिल्ली में होने वाली आप की महारैली को लेकर योजना बनाई गई।

यहां गौरतलब है कि आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद सीएम भगवंत मान ने पहली बार विधायकों के साथ मीटिंग की। इसमें विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा, आप प्रधान प्रिंसिपल बुधराम और विधानसभा के डिप्टी कमिश्नर जय किशन रोडी भी मौजूद रहे। इस मौके पर पार्टी के विधायकों ने एकसुर में दावा किया कि वे सभी पार्टी के साथ खडे़ हैं। साथ ही सभी विधायक इस मामले को जनता के बीच ले जाकर केंद्र सरकार की पोल खोलो मुहिम चलाएंगे।

इसके अलावा बैठक में चुनाव समेत अन्य मुद्दों पर भी चिंतन किया गया। यहां काबिलेजिक्र है कि केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जैसे आप के दिग्गज कानूनी-शिकंजे में फंसे हैं। ऐसे में उनके बाद अब सीएम भगवंत मान पार्टी का प्रमुख चेहरा है। ऐसे में वह अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं।

————–

अनैतिक व्यवहार वाले वीडियो मामले में बाघापुराना का ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी निलंबित * स्कूल शिक्षा विभाग की सचिव अनिंदिता मित्रा ने शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के निर्देश पर की कार्रवाई * शिक्षा प्रशासन में लापरवाही, अनुशासनहीनता और अनैतिक व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं: हरजोत सिंह बैंस

अनैतिक व्यवहार वाले वीडियो मामले में बाघापुराना का ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी निलंबित * स्कूल शिक्षा विभाग की सचिव अनिंदिता मित्रा ने शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के निर्देश पर की कार्रवाई * शिक्षा प्रशासन में लापरवाही, अनुशासनहीनता और अनैतिक व्यवहार के लिए कोई जगह नहीं: हरजोत सिंह बैंस

दूसरे दिन, डीजीपी पंजाब ने फिरोजपुर, फरीदकोट, बठिंडा और पटियाला रेंज में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की पंजाब पुलिस एनडीपीएस अधिनियम के पारदर्शी प्रवर्तन के माध्यम से सीमा पार से नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है: डीजीपी गौरव यादव डीजीपी गौरव यादव ने सुरक्षित स्वतंत्रता दिवस समारोह सुनिश्चित करने के लिए आतंकवाद विरोधी तैयारी, अंतर-जिला समन्वय और मजबूत नाकों पर निर्देश जारी किए डीजीपी पंजाब ने एसएचओ सहित सभी रैंकों के अधिकारियों के साथ सीधे संपर्क किया