दीवाली से पहले बीमारी परोसने की तैयारी; दिल्ली के रोहणी से 2000 लीटर नकली घी बरामद हुआ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

8 अक्टूबर — दिल्ली के रोहिणी में नकली घी जब्ती मामले में जींद के मुकेश गोयल का नाम सामने आया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने राकेश गर्ग को गिरफ्तार किया जिसने बताया कि जींद में मुकेश गोयल नकली घी तैयार करता था। नकली घी कई नामी ब्रांडों के नाम से पैक किया गया था। दिल्ली में रोहिणी के बुध विहार में रविवार को पकड़े गए दो हजार से ज्यादा किलोग्राम घी के मामले में जींद के मुकेश गोयल नाम के व्यक्ति का नाम सामने आया है। दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बुध विहार में एक गोदाम पर छापा मारकर नकली घी जब्त किया है।
राकेश गर्ग उसे आर्डर देकर मिलावटी घी तैयार करवा कर दिल्ली- एनसीआर की दुकानों में सप्लाइ करता था। इसमें मिल्क फूड के 21 कार्टन में 396 नकली पैकेट, मधुसूदन घी के 15-15 किलोग्राम के 14 टिन, अमूल घी के 9 कार्टन में 452 ग्राम वाले 270 पैकेट, मदर डेरी के 902 ग्राम वाले 40 कार्टन में 600 पैकेट और पतंजलि के 10 कार्टन में 905 ग्राम के 150 पैकेट शामिल थे। इसके अलावा, आनंदा के 810 ग्राम वाले 165 पैकेट भी जब्त किए गए थे।