लुधियाना 28 नवंबर। लुधियाना में एक तरफ रियल एस्टेट में मंदी का दौर चल रहा है। हालात यह है कि डवेलपर्स की और से ब्याज पर पैसे लेकर अपने प्रोजेक्टों में लगाए जा रहे हैं। दूसरी तरफ एक नामी रियल एस्टेट कंपनी की और से अपने प्रोजेक्ट को प्री लांच किया है। इस कंपनी की विश्वसनीयता के चलते लोगों ने धड़ल्ले से बुकिंग करानी शुरु कर दी है। इस प्रोजेक्ट की प्री लॉन्चिंग से ही रियल एस्टेट सेक्टर में मंदी के दौर में भी तेजी का माहौल बन चुका है। जिसके चलते बाकी डवेल्पर्स में भी खुशी की लहर है। उनकी और से भी अपना माल बेचना शुरु कर दिया गया है। यह प्रोजेक्ट कंपनी द्वारा साउथ सिटी रोड पर लाया जा रहा है। हालांकि इस नामी कंपनी के प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग की शहरभर में चर्चा हो रही है। जानकारी के अनुसार रियल एस्टेट सेक्टर में डवेल्पर्स की और से नए नए प्रोजेक्ट तो लाए जा रहे हैं। लेकिन उन्हें डवेलप करने के लिए पैसे नहीं है। ऐसे में डवेल्पर्स की और से उधार के पैसों का सहारा लिया जा रहा है। ऐसे में नामी रियल एस्टेट कंपनी द्वारा अपने दम पर इस मंदी के दौर में भी प्रोजेक्ट लाया गया। जबकि वह सफलतापूर्वक तेजी से आगे भी बढ़ रहा है।
तीन प्रोजेक्ट डिलीवर करने के बाद लांच किया चौथा
जानकारी के अनुसार उक्त नामी कंपनी द्वारा पहले ही शहर में तीन बड़े प्रोजेक्ट लाए गए। तीनों की अच्छे तरीके से लॉन्चिंग की गई। जबकि लोगों ने इन प्रोजेक्ट्स में अपनी दिलचस्पी भी दिखाई। तीन प्रोजेक्ट डिलीवर करने के बाद कंपनी द्वारा अपने चौथे प्रोजेक्ट की प्री लॉन्चिंग की है। वहीं लोगों में चर्चा है कि कंपनी द्वारा लोगों को दी गई सहुलियतों के चलते ही लोग उसके प्रोजेक्ट पर यकीन रखकर बुकिंग करवा रहे हैं।
न लोकेशन, न प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग तारीख, रेट भी रखे जायज
जानकारी के अनुसार उक्त नामी कंपनी की और से बेशक अपने प्रोजेक्ट की प्री लॉन्चिंग की है। लेकिन अभी तक प्रोजेक्ट की लोकेशन भी नहीं बताई गई और न ही प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग तारीख रखी गई है। जिसके बावजूद लोगों का उक्त कंपनी पर इतना यकीन है कि धड़ल्ले से बुकिंग हुई और अभी भी जारी है। यहां तक कि कंपनी द्वारा रेट भी 50 हजार से ऊपर के रखे गए हैं। जिसके बावजूद लोग वहां पहल के आधार पर जमीन ले रहे हैं। जिसे देख लगता है कि रियल एस्टेट सेक्टर में नामी कंपनी की क्वालिटी और वीजन की वैल्यू पड़ी है।
अच्छे ब्रांड को देख लोग करवा रहे बुकिंग
एक्सपर्ट की माने तो उनका कहना है कि लोगों को अच्छे ब्रांड की समझ लग चुकी है। ब्रांड वैल्यू देखकर ही लोग बुकिंग करवा रहे हैं। एक्सपर्ट मुताबिक अच्चे ब्रांड की बाजार में वैल्यू भी है और बॉयर भी इसकी कदर करता है। उन्होंने कहा कि डवेल्पर्स द्वारा बुकिंग के समय किए गए वादे पूरे करने पर ही लोगों में यकीन बनता है। जिससे ब्रांड की कीमत भी बढ़ती है और लोग जमकर बुकिंग भी करवाते हैं। इसी के चलते उक्त नामी कंपनी पर लोग इतना यकीन कर रहे हैं।