फिलीपींस के मिंदानाओ क्षेत्र में 7.6 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

10 अक्टूबर –फिलीपींस के मिंदानाओ क्षेत्र के दावाओ ओरिएंटल प्रांत में शुक्रवार सुबह 7.6 तीव्रता का समुद्री भूकंप आया। फिलीपींस के ज्वालामुखी एवं भूकंप विज्ञान संस्थान ने यह जानकारी दी। संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार, यह भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 9:43 बजे (0143 जीएमटी) आया। इसका केंद्र समुद्र में 10 किलोमीटर की गहराई पर, मनाय से लगभग 62 किलोमीटर पूर्व में स्थित था। संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) और यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (EMSC) ने प्रारंभ में इस भूकंप की तीव्रता 7.4 दर्ज की था।

Earthquake
अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली ने भी चेतावनी जारी की है कि भूकंप के केंद्र से 300 किलोमीटर (186 मील) के दायरे में स्थित तटीय इलाकों में खतरनाक सुनामी तरंगें उठ सकती हैं। फिलीपींस के भूकंप विज्ञान प्रमुख टेरेसीटो बाकोलकोल ने बताया कि उनकी एजेंसी भूकंप के बाद सुनामी चेतावनी जारी करेगी।

यह भूकंप मनाय कस्बे से लगभग 20 किलोमीटर दूर सुबह 9:43 बजे (स्थानीय समयानुसार) आया। संस्थान ने बताया कि देश के प्रशांत तट पर अगले दो घंटों में लगभग एक मीटर ऊंची लहरें उठने की संभावना है। प्रभावित क्षेत्रों के तटीय निवासियों से तुरंत ऊंचे इलाकों में जाने या अंदरूनी हिस्सों की ओर निकलने की अपील की गई है। अब तक किसी नुकसान की सूचना नहीं मिली है।फिलीपींस में बार-बार भूकंपीय गतिविधियां होती रहती हैं क्योंकि यह देश प्रशांत “रिंग ऑफ फायर” क्षेत्र में स्थित है।(इनपुट-आईएएनएस)