पावरकॉम एवं ट्रांसको पेंशनर्स यूनियन मंडल ने कराया सम्मान समारोह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

अपनी समस्याओं पर चर्चा भी की पेंशनरों ने जगरांव में समारोह के दौरान

चरणजीत सिंह चन्न

जगरांव 21 फरवरी। पावरकॉम एवं ट्रांसको पेंशनर्स यूनियन मंडल जगराओं ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें पेंशनर्स ने अपनी समस्याओं पर चर्चा की।

इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सचिव एसपी सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।  उन्होंने कहा कि 31जून, 2021 तक बकाया एरियर, डीआई किस्तों को लागू किया जाए। पेंशनरों को 2.59 के कारक से संशोधित करें और सरकार से नियमित कर्मचारियों को बिना किसी शर्त के स्थायी करने की मांग की गई। कार्यक्रम में उपस्थित पारिवारिक पेंशनभोगियों, उनकी पत्नियों और पेंशनभोगी सहकर्मियों को सम्मानित किया गया।

अध्यक्ष गुरचरण सिंह ने इस समारोह में आए विभिन्न मंडलों से आए पेंशनर्स का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार के सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर सर्किल नेता जोगिंदर कुमार, बलदेव सिंह, सचिव जगतार सिंह, नछत्तर सिंह सरां, मिहार सिंह, मेजर सिंह, बलविंदर सिंह ढोलन, मघर सिंह, पलविंदर सिंह, अड्डा दाखा मंडल से अध्यक्ष हरदयाल सिंह, सचिव दर्शन सिंह, सर्किल सचिव बलविंदर सिंह भंगू, रायकोट मंडल से अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, सचिव बूटा सिंह, सचिव नाजर सिंह लालटन, मनजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।

———–

Leave a Comment