घर में अवैध तरीके से स्टोर करके रखी थी पोटाश, आग लगने से 5 बच्चों समेत 13 लोग झुलसे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

सुनील पांडे

लुधियाना 23 अक्टूबर। चीमा चौक के पास इंद्रा कॉलोनी में एक घर में अवैध तरीके से स्टोर करके रखी पटाखों की पोटाश में अचानक आग लग गई। जिस कारण धमाका होने के साथ पूरे घर में आग लग गई। आग लगने के कारण घर और गली में मौजूद 5 बच्चों समेत 13 लोग झुलस गए। जिन्हें इलाके के लोगों द्वारा सिविल अस्पताल दाखिल कराया गया। जहां से कुछ झुलसे लोगों को पटियाला के राजिंदरा अस्पताल रेफर कर दिया गया। आग लगने के कारण घर के अंदर पड़ा सारा सामान जल गया। वहीं इलाके के लोगों ने इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड विभाग और पुलिस को दी। मौके पर फायर टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। वहीं सूचना मिलने पर एडीसीपी समीर वर्मा व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।

रावण बनाने का काम करता है घर का मालिक

जानकारी के अनुसार जिस घर में ब्लास्ट हुआ, वे उस्मान खान नामक व्यक्ति का है। एडीसीपी समीर वर्मा अनुसार उस्मान खान दशहरे पर रावण बनाने का काम करता है। उसने घर पर पोटाश स्टोर करके रखी हुई थी। वीरवार को गली में उसके घर के आगे कुछ बच्चे पटाखे चला रहे थे। इसी दौरान पटाखा उस्मान के घर के अंदर फेंक दिया। जिस कारण पोटाश को आग लग गई और धमाका हुआ। इससे गली में पटाखे चला रहे बच्चे भी उसकी चपेट में आ गए। एडीसीपी समीर वर्मा ने कहा कि पोटाश को अवैध तरीके से स्टोर करके रखा गया था। जिसके चलते इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है।

Leave a Comment