डेराबस्सी 01 March : सरकारी कॉलेज, डेराबस्सी में विज्ञान विभाग द्वारा प्रिंसिपल श्रीमती गुरिंदरजीत कौर के नेतृत्व में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने पोस्टर प्रदर्शनी, रंगोली एवं भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया। भारतीय भौतिक विज्ञानी सर सी.वी. यह दिन कॉलेज द्वारा रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज के उपलक्ष्य में तथा उनके नोबेल पुरस्कार के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मनाया गया। विद्यार्थियों ने विज्ञान की उपलब्धियों और आविष्कारों को पोस्टर और रंगोली के माध्यम से प्रस्तुत किया। भाषण प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न वैज्ञानिक विषयों एवं वैज्ञानिकों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। रंगोली में प्रथम पुरस्कार मुस्कान, शिवानी व जसदीप को, द्वितीय पुरस्कार मंदीप, खुशप्रीत व आयुष तथा निशु व मीनाक्षी की टीम को तथा तृतीय पुरस्कार प्रतिभा व स्वाति की टीम को दिया गया। पोस्टर प्रदर्शनी में नैंसी को प्रथम तथा प्रवीण को द्वितीय पुरस्कार मिला। भाषण प्रतियोगिता में ज्योति ने प्रथम तथा सेजल ने द्वितीय पुरस्कार जीता। विद्यार्थियों में विज्ञान की अलख जगाने और इस दिवस को सफल बनाने के लिए विभागाध्यक्ष प्रो. राजबीर कौर, प्रो. श्वेता, प्रो. सिमरतजीत कौर प्रो. सुषमा और प्रो. नैन्सी की हफ्तों की कड़ी मेहनत दिखाई दे रही थी। उप-प्राचार्य श्रीमती आमी भल्ला और कॉलेज काउंसिल द्वारा मेधावी छात्रों को पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर डॉ. अमरजीत कौर, प्रो. सविता गुप्ता, डॉ. नवदीप काहिल, प्रो. सलोनी, प्रो. नवजोत, प्रो. मेघा गेल और प्रो. भावना भी उपस्थित थीं।
: सरकारी कॉलेज डेराबस्सी में पोस्टर प्रदर्शनी, रंगोली व भाषण मुकाबले आयोजित