खबरों का पोस्टमार्टम गुस्ताखी माफ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दवेंद्र फडनवीस ने हार के बाद इस्तीफे की पेशकश की
पंविधान बदलने की बात पर नही दे सके जवाब तभी हार हुई
घोसी क्यों हार गया अरविंद राजभर,विरोधी खुश
खुश तो मोदी सरदार भी हुआ अब सरदार मांगेगा जवाब
क्या हो गई नीतिश कुमार व चंदर बाबु नायडू में बात
जी हो बात हो गई,अगर मोदी ने मूंह मागे मंत्रीमंडल नही दिये तो इंडिया गठजोड से मांगेगे,इस बार मोदी की हालत पहले जैसी नही
अखिलेश यादव से बागी हुए विधायकों ने साधा समपर्क
इस बार विश्वास ना करना अखिलेश भाई,इनको भी नीतिश वाली आदत है
इंडिया में सरकार बनाने के लिये हलचल तेज
जितनी हलचल तेज होगी मोदी जी की उतनी ही हार्ट बीट तेज होगी
आयोध्या में क्यों हार गई भाजपा एक सनसनीखेज खबर
असल में राम जी भी समझ गये कि यह लोग उनके नाम पर राजनितक रोटिया सेंक रहे है
दिल्ली में सभी सीटों पर बीजेपी की हैट्रिक
भाई मोदी जी की हैट्रिक लगना मुशकिल है,वह बार बार नोबाल कर रहे है
दिल्ली में आज लू व गर्मी से मिल सकती है राहत
बिलकुल सही कहा कि अब चुनाव हो गये,सभी की गर्मी निकल गई,लोगों को भी राहतम मिलेगी
कोटा में जीत के बाद आम बिरला की बढी टैंशन
लोक सभा स्पीकर नही बन पायेगें क्योंकि अब वह पद किसी और को जाने वाला है
राज बब्बर फिर हार गये,क्या अब फिर फिल्मों में करेगें वापिसी
अच्छा भला उनका फिल्म इंडस्ट्रीज में नाम था,विलेन बन खूब नाम कमाया लेकिन नेता बनने की चाह में नाम ही गुम कर लिया
अमृतपाल की जीत के बाद मां बोली सच्चाई की जीत हुई
माता जी यह सच्चाई की जीत नही बल्कि उसके जेल जाने के बाद धर्म का सहारा लेकर वह जीता है
हार के बाद बिट्टू बोले,लोगों ने बहुत प्यार किया है
बिट्टू जी लोगों में किसान तो नही आते,उन्होने तो बहिष्कार किया था
जीत के बाद भावुक हुए राजा वडिंग
कहा अगर बिट्टू कांग्रेस की तरफ से चुनाव लडते तो अच्छा होता,क्या उनको इतनी समझ नही थी कि किसान भाजपा वालों की राह देख रहे है
पप्पी व ढिल्लों की हार क्या संकेत देती है
पप्पी की हार यह संकेत देती है कि आप ने अपने पांव पर कुल्हाडी मार ली है,ढिल्लों की हार यह कहती है कि अकाली दल अब बठिंडा तक ही सीमित है
कुलवंत सिंह
—————–

Leave a Comment