अमृतपाल जेल से बाहर आये तभी संगत ने लडवाया चुनाव
यह नई बात नही आज कल फैशन बन गया है,आप जेल में बंद हो फिर भी चुनाव लड सकते है
राहुल नेता प्रतिपक्ष बने तो होगा फायदा
क्बनिट मं9ी जैसा पद मिलेगा और सीबीआई भी कम तंग करेगी
फायरिंग केस में मुझे तंग किया जा रहा,बोले सलमान खान
आखिर फायरिंग क्यों की दुशमनि क्यों ली अब परेशानी झेलों
मोदी दौरे से पहले इटली में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोडी गई
मोदी जी तो महात्मा गांधी को जानते तक नही वह तो उनको फिल्म देख कर पता चला कि महात्मा गांधी कौन है
तहबाजारी गौदाम में आग लगी,रेहडियां बोर्ड जल कर स्वाहा
इसमें नुकसान तहबाजारी का कहां हुआ यह तो जिनके बोर्ड व रेहडिया उठाई थी उनका नुकसान हुआ
सीवरेज ढक्कन चोर सक्रिय,आटो में आते हैढक्कन चोरी कर लेजाते है
कहीं ऐसा तो नही सीवरेज बोर्ड का अधिकारी कोई मिला हो जो एक जगह से ढक्कन चोरी करवा दूसरी जगह लगा रहा हो
नबालिग से दोस्ती कर बनाये शरीरक सबंध
भाई कितनी बार बोला है कि मोबाईल का खेहडा छोड दो,वहां पर ही ऐसा काम शुरू हो जाता है,पहले दोस्ती फिर हवस व अंत में जेल
राजा वडिंग मतदाताओं का करेगें आभार व्यकत
जो हार कर मंत्री बन गया उसने तो किया नही,आप तो खाली सांसद ही बने हो
पंजाब के एक शौरूम में फायरिंग
यह कोई नई बात है,किसी फिल्म में देखा होगा ऐसा सीन अंजाम देने पहुंच गया
पुखबीर की आज कोर कमेटी से बैठक
तभी तो चरणजीत बराड ने सुखबीर बादल प्रधान से मांग कर दी कि अकाली दल प्रधान बदलों
पंजाब के डीजीपी ने कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से मीटिंग की
डीजीपी तो अच्छे है,लेकिन आगे पुलिस अपना रिर्काड नही सुधार रही तभी तो सरेआम वारदातें हो रही है
भाजपा नेता का एक और पैंतरा,आदमपुर एयरपोर्ट का नाम गुरू रविदास जी के नाम पर हो
नेता जी जितने मर्जी पैंतरें अपनाओं पंजाब के लोग भाजपा का दामन छोड चुके है,अब आस करनी भी बंद कर दो
पंजाब में शिक्षकों के प्रमोशन की राह हुई आसान
भाई पहले शिक्षिक भर्ती तो कर लो प्रमोशन की बात बाद में करो बेचारे बेरोजगार टीचर धरने लगा रहे है
पंजाब के युवकों ने ट्रैक्टर चालक की धुनाई की
यह कतई पंजाब के युवक नही थे यह हरियाना पुलिस के लोग थे,जिनको ट्रैक्टर से नफरत है
कुलवंत सिंह
—————–
