पानी पर सियासत ! लुधियाना नॉर्थ हल्के में घरों में गंदा पानी आने के विवाद ने सियासी-रंगत पकड़ी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आप विधायक बग्गा ने शिकायत के साथ ही विपक्षियों पर सस्ती राजनीति करने के आरोप जड़े

लुधियाना, 27 अप्रैल। इन दिनों तापमान चढ़ने के साथ ही सियासी-पारा चढ़ने से भी महानगर में माहौल गर्म है। दरअसल लुधियाना वैस्ट विधानसभा हल्के में उप चुनाव होने वाले हैं। सभी शहरी विस हल्कों में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। लिहाजा चुनावी-माहौल में सभी हल्कों में इसका असर देखने को मिल रहा है। मसलन, गत दिवस लुधियाना नॉर्थ हल्के में आप विधायक चौधरी मदन लाल बग्गा का कथित तौर पर एक इलाका निवासी से विवाद सियासी-रंगत ले गया।

मामला कुछ ऐसे बिगड़ा था :

वायरल वीडियो के मुताबिक विधायक बग्गा किसी कार्यक्रम से पैदल लौट रहे थे। उसी दौरान वार्ड 84 से ताल्लुक रखने वाले एक व्यक्ति ने उनको गंदे पानी से भरी बोतल सौंपने का प्रयास करते हुए कहा कि वह इसे पीकर दिखाएं। उस शख्स का दावा था कि उसके घर के नल में गंदा-बदबूदार पानी आ रहा है। उसके बात करने के लहजे से विधायक बग्गा झुंझलाते नजर आते हैं और इसी बीच उनका सुरक्षाकर्मी उस शख्स को साइड कर देता है। हालांकि विधायक के बेटे व कौंसलर अमन बग्गा मौका संभालते हुए शिकायतकर्ता को शांत कर उसके घर पानी की जांच करने को नगर निगम की टीम भेजते हैं।

बग्गा ने किए तीखे पलटवार :

इस मुद्दे पर विधायक बग्गा ने पलटवार करते संगीन इलजाम लगाया कि गंदे पानी की शिकायत करने वाले के पीछे विपक्षी सस्ती राजनीति कर रहे हैं। विपक्षी दलों में रहा वह शख्स उनके विस हल्के के वार्ड 84 से ही आप उम्मीदवार से चुनाव हारा था। साथ ही दावा किया कि उस शिकायतकर्ता के घर निगम टीम भेजी तो शिकायत गलत साबित हुई। दरअसल उसके वार्ड समेत पूरे हल्के में पानी की पुरानी पाइप लाइन बदलवाई जा चुकी हैं। उन्होंने इस मामले में कांग्रेस जिला प्रधान संजय तलवाड़ समेत बाकी विरोधी नेताओं पर पलटवार किया कि उन सबने सत्ता में रहते शहर में साफ पानी जनता को मुहैया कराने के लिए क्या किया ? हकीकत जनता जानती है, इसीलिए पिछले विस चुनाव में शहरियों ने विपक्षी पार्टियों को बुरी तरह नकार दिया था।

पानी के रंग पर बनने लगी सियासी-रंगत :

पूर्व विधायक व कांग्रेस जिला प्रधान संजय तलवाड़ ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया जताई थी। उनका दावा था कि कांग्रेस शासन में शहरियों को साफ पानी मुहैया कराने को हरसंभव प्रयास किए गए थे। उन्होंने सूबे की सत्ताधारी पार्टी पर इस मुद्दे को लेकर गंभीर आरोप लगाने हुए उसको सवालिया कटघरे में खड़ा किया था।

आप अपने कार्यकाल के तथ्य पेश करे : देबी

इस मुद्दे पर भाजपा के प्रांतीय कोषाध्यक्ष गुरदेव शर्मा देबी ने भी राज्य की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी पर सवालिया निशान लगाए। उन्होंने गंदे पानी के मुद्दे पर नॉर्थ हल्के के आप विधायक बग्गा को सुझाव दिया कि वह केवल अपनी सरकार के कार्यकाल में लुधियानवियों को साफ पानी मुहैया कराने के तथ्यजनक आंकड़े सार्वजनिक करें। बाकी जनता खुद फैसला करेगी कि सत्ताधारी सही हैं या विपक्ष की उनसे जवाबेदही की भूमिका वाजिब है।

————-

 

 

Leave a Comment