केंद्र सरकार, पंजाब के लिए अफगानिस्तान और तुर्की की तरह पैकेज की घोषणा कब करेगी : केजरीवाल
चंडीगढ़, 6 सितंबर। पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दौरा किया। उन्होंने
सूबे की आम आदमी पार्टी का नाम लिए बिना पंजाब में इस भीषण बाढ़ के लिए अवैध खनन को ज़िम्मेदार ठहराया। चौहान ने राज्य की सत्तारूढ़ आप सरकार से ज़मीनी स्तर पर पूरी गंभीरता से काम करने का भी आग्रह किया।
केंद्रीय मंत्री ने यह दावा भी किया कि केंद्र सरकार राज्य में राहत और पुनर्वास के लिए एक अल्पकालिक, मध्यम और दीर्घकालिक योजना तैयार करेगी। दूसरी तरफ आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर पलटवार किया कि केंद्र सरकार अफगानिस्तान की तरह उत्तर भारतीय राज्यों, खासकर पंजाब के लिए पैकेज की घोषणा कब करेगी। पंजाब पर नज़र रखने वाले कई लोग पूछ रहे हैं कि भारत सरकार ने दो साल पहले आए भूकंप के बाद तुर्की की भी मदद की थी। अब पंजाबियों की नज़रें केंद्र द्वारा पंजाब के लिए घोषित पैकेज पर टिकी हैं।
पंजाब में 4 लाख एकड़ में लगी फसल बर्बाद होने की आशंका :
शुरुआती अनुमान के अनुसार, राज्य की लगभग चार लाख एकड़ कृषि भूमि जलमग्न हो सकती है और बड़ी मात्रा में खड़ी फ़सलें बर्बाद हो सकती हैं। शीर्ष आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नुकसान का अंतिम आंकलन तो केंद्र की अंतर-मंत्रालय टीमों के राज्य के क्षेत्रीय दौरे से लौटने के बाद ही किया जाएगा। फ़िलहाल, दो टीमें पंजाब का दौरा कर रही हैं।
पंजाब में चुनौती को लेकर आगाह किया चौहान ने :
अमृतसर, पठानकोट और गुरदासपुर क्षेत्रों का मौके पर मुआयना करने के बाद केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा, किसी भी महामारी को रोकने के लिए पशुओं के शवों का उचित तरीके से निपटान करना होगा। खेतों में गाद जमा हो गई है। हमें फसलों के अगले चक्र को बचाने के लिए गाद हटाने की योजना बनानी होगी। चौहान ने यह भी कहा कि मैंने पंजाब की सेवा भावना देखी, कैसे सामाजिक कार्यकर्ता गांवों में जाकर राहत, भोजन, कपड़े और दवाइयां बांट रहे हैं।
————-