watch-tv

अंबानी-अडानी के नाम पर गरमाई सियासत, PM मोदी का राहुल गांधी को लेकर तंज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

करीमनगर, यूटर्न/08 मई। पीएम मोदी ने तेलंगाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पूछा था, जब से चुनाव की घोषणा हुई है, इन लोगों (कांग्रेस) ने अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह तेलंगाना के करीमनगर में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी से तीखे सवाल पूछे। उन्होंने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान  मुकेश अंबानी और गौतम अडानी का नाम लेने से परहेज करने पर सवाल उठाया है। उन्होंने चुनौती देते हुए पूछा कि शहजादे बताएं कि आखिर अंबानी और अडानी से कितना माल उड़ाया है। आखिर कांग्रेस का इन लोगों से क्या सौदा हुआ है। आपने रातोंरात इन्हें गाली देना बंद कर दिया।

दाल में जरूर कुछ काला है। टेंपो भर-भर कर आपने चोरी का माल रातोंरात पाया है। इसका जवाब आपको देश को देना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शाहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे। 5 उद्योगपति, अंबानी, अदानी… लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है इन्होंने अंबानी-अदानी को गाली देना बंद कर दिया है। ऐसा क्यों? मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्हें अदानी और अंबानी से कितना माल उठाया है? काला धन के बोरे भर के रुपए मारे हैं? कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना प्राप्त हुआ है?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान बीआरएस पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, करप्शन एक ऐसी फेविकोल है जो कांग्रेस और इफर का कॉमन कैरेक्टर है। ये दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं लेकिन, बैकडोर से दोनों एक ही करप्शन सिंडिकेट का हिस्सा हैं। इफर वाले कांग्रेस पर कैश फॉर वोट का आरोप लगाते थे लेकिन जब तक वे सत्ता में रहे कभी जांच कराई क्या? कांग्रेस जब विपक्ष में थी तो इफर पर कालेश्वरम घोटाले का आरोप लगाती थी, ये आए दिन हंगामा भी करते थे।

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का PM पर पलटवार

पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वक्त बदल रहा है. दोस्त, दोस्त ना रहा. तीन चरणों के चुनाव पूरे हो जाने के बाद आज प्रधानमंत्री जी अपने मित्रों पर ही हमलावर हो गए हैं. इससे पता चल रहा है कि मोदी जी की कुर्सी डगमगा रही है. यही परिणाम के असली रुझान हैं.

Leave a Comment