लोस चुनाव में इलैक्शन कमीशन ने और कसा शिकंजा
——
खास हिदायत पंजाब और हरियाणा के लिए
लुधियाना 19 मार्च। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इलैक्शन कमीशन का रवैया बेहद सख्त नजर आ रहा है। अब चुनाव आयोग ने खासतौर पर पंजाब और हरियाणा के लिए एक बड़ी हिदायत जारी की है। आयोग ने साफतौर पर कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान राजनीतिक पार्टियां रैली के लिए स्कूल ग्राउंड का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगी।
काबिलेजिक्र है कि चुनाव आयोग की तरफ से इस संबंध में जारी दिशा-निर्देश खासतौर पर पंजाब और हरियाणा में लागू होंगे। साथ ही चुनाव कार्यक्रमों व रैली के दौरान चाइल्ड लेबर पर भी रोक रहेगी। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने बताया कि कोर्ट की तरफ से भी इस बाबत पंजाब व हरियाणा के लिए आदेश जारी किए गए थे।
जिसके बाद ही चुनाव आयोग की तरफ से जारी किए गए दिशा-निर्देशों में भी इसे विशेष रूप से शामिल किया गया है। राजनीतिक दलों के लिए यह राहत वाली बात है कि ये आदेश सिर्फ पंजाब व हरियाणा में ही लागू होगा। बाकी राज्यों के लिए इसका प्रावधान नहीं किया गया है।
चाइल्ड-लेबर को लेकर भी सख्ती : चुनाव अधिकारी के मुताबिक बताया कि चाइल्ड लेबर को लेकर भी आयोग की तरफ से सख्त हिदायत दी गई है। किसी भी रैली व चुनाव कार्यक्रम में चाइल्ड लेबर पर पूर्ण रोक रहेगी, जो सभी राज्यों के लिए लागू होगा। इस संबंध में सभी राजनीतिक दलों को विभाग की तरफ से जागरूक भी किया जा रहा है और साथ ही सभी निर्वाचन अधिकारियों से भी अपने-अपने क्षेत्रों में राजनीतिक दलों को इस संबंध में जानकारी देने का आह्वान किया गया है।
हटाए अब तक हजारों बैनर : आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होते ही इसके पालन के लिए सख्ती जारी है। पिछले दो दिनों में अब 20 हजार बैनर पूरे प्रदेश में हटाए जा चुके हैं। जिसके लिए जिला स्तर पर सभी अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं। अगले एक दो दिन भी निरंतर उनका ये अभियान जारी रहेगा। आचार संहिता की किसी भी तरह से उल्लंघन न हो, इसी के चलते होर्डिंग व बैनर हटाने का काम किया जा रहा है। आचार संहिता की किसी भी तरह के उल्लंघन की शिकायत सी-विजिल एप पर दी जा सकती है, जिस पर आयोग की तरफ से तुरंत कार्रवाई की जाती है।
बॉर्डर एरिया में ड्रोन से निगरानी : पाक सीमा के साथ लगते पंजाब के छह जिलों में ड्रोन से विशेष नजर रखी जाएगी। बीएसएफ की तरफ से ये काम किया जा रहा है। चुनाव के दौरान बॉर्डर से किसी भी तरह की नशे की तस्करी न हो, इसे लेकर बीएसएफ की तरफ से खास नजर रखी जाएगी। ऐसे सभी मामलों को ड्रोन की मदद से पकड़ा जाएगा।
———–