Listen to this article
सोनीपत में गरजे केंद्रीय मंत्री पासवान, हर खून का बदला लिया जाएगा
सोनीपत, 25 अप्रैल। यहां पहुंचे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कहा कि इस घटना की जितनी ज्यादा निंदा की जाए, कम होगी। यकीनन आतंकवादियों ने कायरतापूर्ण घटना अंजाम दी।
पासवान बोले कि इससे पूरा देश ना केवल आहत, बल्कि आक्रोशित भी है। जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पूरी तरह से सहमत हैं। इससे पहले पुलवामा में ऐसी घटना हुई थी। तब भी आतंकियों-उनके आकाओं को मुंहतोड़ जवाब दिया गया था। एक-एक खून की बूंद का बदला लिया जाएगा, अब किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।
साथ ही केंद्रीय मंत्री ने चेतावनी दी कि पाकिस्तान आने वाले समय में एक-एक बूंद पानी के लिए तरसेगा। हमारे देश की 6 नदियों का 80% पानी का हिस्सा पाकिस्तान में देते थे। यह हमारी दोस्ती, इंसानियत व मानवता थी। पाकिस्तान ने उसकी कभी कद्र नहीं की।
———