बोले जाखड़-दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम सिसोदिया की चंडीगढ़ में मौजूदगी बढ़ा गई मान का बीपी
चंडीगढ़ 27 फरवरी। आम आदमी पार्टी की पंजाब में बची सरकार भी बीजेपी को खटक रही है। तभी भाजपा के नेता लगातार उस पर लगतार हमलावर हैं। अब बीजेपी के प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ ने मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पर सीधे सियासी-हमला बोला है।
यहां गौरतलब है कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चंडीगढ़ आए थे। इसे लेकर जाखड़ ने मान सरकार को घेरा है। उन्होंने तंज किया कि सिसोदिया के उपस्थिति से मुख्यमंत्री मान की नींद उड़ा रखी है। आज कैबिनेट में शराब नीति आने से पहले जाखड़ ने कहा कि वही नीति लागू होगी, जो सिसोदिया ने तैयार की है। जाखड़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो को शेयर कर कहा कि, शायद पिछले कुछ दिनों से सिसोदिया की चंडीगढ़ में उपस्थिति ने पंजाब के मुख्यमंत्री की नींद उड़ा दी है और उनका ब्लड प्रेशर बढ़ा दिया है।
बीजेपी प्रधान जाखड़ ने कहा कि मैं भगवंत मान को अच्छे स्वास्थ्य और आगामी दिनों के लिए शुभकामनाएं देता हूं। इसके साथ ही चेतावनी चीमा साहिब, आप सूबे के आबकारी मंत्री के रूप में आप शायद अपना वही हाल नहीं देखना चाहेंगे, जो सिसोदिया का हुआ था। जाखड़ ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में आशा की किरण दिखाई दे रही है, इसी शराब पॉलिसी ने, दिल्ली के लोगों के सामने कट्टर ईमानदारी का दावा करने वाली पार्टी का चेहरा जनता के सामने पेश कर दिया।