
आठ सरपंचों ने हरियाणा के सीएम को चिट्ठी लिखी, फतेहबाद से कांग्रेसी विधायक का इलजाम, साजिश
चंडीगढ़,, 8 सितंबर। हरियाणा के फतेहाबाद जिले की डिप्टी कमिश्नर मनदीप कौर का तबादला रोकने को सियासत तेज हो गई है। जिले के 8 गांवों के सरपंचों ने सीएम नायब सैनी को चिट्ठी भेजकर डिप्टी कमिश्नर का तबादला रोकने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक सरपंचों ने कहा है कि डीसी मनदीप कौर मानसून के दौरान बाढ़ और जलभराव के दौरान जमीन पर सक्रिय रहीं। ऐसे में समय में उनका ट्रांसफर जिले के लिए नुकसानदेय साबित होगा। चर्चा है कि डीसी का ट्रांसफर फतेहाबाद से कांग्रेसी विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया की शिकायत के बाद हुआ है। दौलतपुरिया ने डीसी पर काम में लापरवाही के आरोप लगाए थे। विधायक का अब भी कहना है कि डीसी का तबादला सही किया गया। षड्यंत्रकारी लोग उनका ट्रांसफर रुकवाने की कोशिश कर रहे हैं।
वहीं, इस पर डीसी मनदीप का कहना है कि विधायक से उनके रिश्ते अच्छे रहे हैं और ट्रांसफर एक रूटीन प्रक्रिया है।
यहां बता दें कि तीन दिन पहले हरियाणा सरकार ने आईएएस अफसरों के ट्रांसफर की लिस्ट जारी की थी। जिसमें फतेहाबाद की डीसी मनदीप कौर का नाम भी था। उन्हें फतेहाबाद से ट्रांसफर कर ह्यूमन रिसोर्सेज डिपार्टमेंट का डायरेक्टर बनाया गया। उनके स्थान पर डॉ. विवेक भारती को फतेहाबाद का नया डीसी बनाया।




