पंचायती चुनावों से पहले फिर पाला बदलने का सियासी-खेल शुरु होने से पार्टियों में बढ़ी बेचैनी
खन्ना 24 अगस्त। यहां गांव भुम्मदी में कई कांग्रेसी नेता हाथ का साथ छोड़कर आम आदमी पार्टी में चले गए। आप विधायक तरुणप्रीत सिंह सौंध के पिता भूपिंदर सिंह सौंध ने उनको पार्टी में शामिल कराया।
यहां गौरतलब है कि पंजाब में संभावित पंचायती चुनावों से पहले एक बार फिर दल-बदल शुरू हो गया है। कांग्रेसी नेताओं को पार्टी में शामिल कराते हुए आप नेता सौंध ने कहा कि सबको बनता सम्मान दिलाया जाएगा। उन्होंने पार्टी वर्करों से पंचायती चुनावों की तैयारियां तेज करने के लिए कहा। सौंध ने इस मौके पर दावा किया कि पंजाब में शिरोमणि अकाली दल का पतन हो चुका है। अब कांग्रेस का पतन शुरू हो गया है। शहरों के साथ साथ गांवों में भी लोग आम आदमी पार्टी से लगातार जुड़ रहे हैं।
इस मौके पर भुम्मदी गांव के कांग्रेसी नेता गुरमिंदर सिंह, सराजदीन, गांधी, हरदीप सिंह, हर्षप्रीत सिंह, कमलप्रीत सिंह, गुरजंट सिंह, सतविंदर सिंह, रमनदीप सिंह, अमनदीप सिंह अपने परिवारों समेत आप में शामिल हुए।
————-