watch-tv

दिल्ली विधानसभा चुनाव : आप और कांग्रेस में टकराव के बाद बदला सियासी-माहौल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

केजरीवाल की दोटूक, दिल्ली का चुनाव आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच, इंडिया गठबंधन अलग

नई दिल्ली 9 जनवरी। दिल्ली के विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में टकराव के बाद सियासी-माहौल पूरी तरह बदल चुका है। वीरवार को आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने दोटूक कहा कि दिल्ली का चुनाव आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच है। इंडिया गठबंधन इसमें शामिल नहीं है।

यहां काबिलेजिक्र है कि खुद केजरीवाल भी दिल्ली पर एक ही सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कहा कि जो भी हमें समर्थन दे रहे हैं, मैं उनका धन्यवाद करता हूं। ममता दीदी, अखिलेश यादव ने समर्थन दिया। मैंने मीडिया रिपोर्ट्स में देखा है कि उद्धव ठाकरे की पार्टी भी हमें समर्थन दे रही है, लेकिन मैं यह कहना चाहूंगा कि यह चुनाव इंडिया गठबंधन का नहीं है।

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की लिस्ट में दिल्ली का जाट समाज शामिल नहीं है। कॉलेज में राजस्थान के जाट समाज को एडमिशन मिलता है, लेकिन दिल्ली के जाट समाज को नहीं मिलता। पीएम मोदी कई बार जाट समाज के नेताओं से मिलकर ये वादा कर चुके हैं कि वे लिस्ट में शामिल करेंगे, लेकिन आज तक नहीं कर पाए। पिछले दस साल में 4 बार झूठे आश्वासन दिए गए।

यहां काबिलेजिक्र है कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर सिंगल फेज में 5 फरवरी को वोटिंग होगी। रिजल्ट 8 फरवरी को आएंगे। साल 2015 और 2020 के मुकाबले इस बार चुनाव और रिजल्ट की घोषणा एक हफ्ते पहले हो रही है।

बदले माहौल में बीजेपी उत्साहित :

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले झुग्गी-झोपड़ियों के मतदाताओं से जुड़ने की पहल के तहत बीजेपी अहम पहल करेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 11 जनवरी को दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ियों के नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं। शहर भर की लगभग 3,000 झुग्गी-झोपड़ियों के प्रमुखों के साथ शाह की यह पहली बातचीत होगी। बैठक शनिवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने झुग्गी-झोपड़ियों के मतदाताओं से जुड़ने की पहल शुरू की है। इसके तहत सांसदों और विधायकों सहित भाजपा नेता झुग्गी-झोपड़ियों के निवासियों से सीधे जुड़ने के लिए रात भर रुक रहे हैं। पार्टी के अभियान, जिसका शीर्षक ‘जहां झुग्गी, वहां मकान’ दिया गया है, जिसको केंद्र सरकार द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है।

गठबंधन को लेकर उमर ने जताई चिंता :

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों को यह तय करना चाहिए कि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों में भाजपा से कैसे लड़ना है। उमर बोले कि मैं इस मुद्दे पर कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि हमारा दिल्ली विधानसभा चुनावों से कोई संबंध नहीं है। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और वहां के राजनीतिक दलों को यह तय करना चाहिए कि भाजपा से बेहतर तरीके से कैसे लड़ना है।

————

Leave a Comment