watch-tv

थाना जीरकपुर के पुलिसकर्मियों ने मनाई लोहड़ी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 13 Jan : डीएसपी जसपिंदर सिंह गिल और एसएचओ जसकंवल सिंह सेंखो ने अपने पुलिस कर्मियों के साथ लोहड़ी का त्योहार विशेष अंदाज में मनाया। थाना जीरकपुर में आयोजित समारोह में डीएसपीए एसएचओ ने स्टाफ को मूंगफली और रेवड़ियां बांटीं तथा सभी को त्योहार की शुभकामनाएं दीं। वहीं डीएसपी गिल और एसएचओ सेंखो ने ढोल की थाप पर पुलिस कर्मियों के साथ भांगड़ा किया।

डीएसपी गिल ने कहा कि पुलिसकर्मी हर मौसम में सड़कों पर ड्यूटी करते हैं और कई बार अपने परिवार से दूर रहते हैं। ऐसे में उन्हें अपनेपन का एहसास दिलाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग एक परिवार की तरह है और त्योहारों पर एक साथ मिलकर खुशियां मनाने से कर्मियों में अकेलेपन की भावना दूर होती है।

परंपरागत रूप से मनाए जाने वाले लोहड़ी के त्योहार पर लकड़ियों से आग जलाकर उसमें तिल और मूंगफली डालकर पूजा की। इस अवसर पर थाना जीरकपुर के प्रभारी और समूह कर्मचारी मौजूद रहे। डीएसपी ने यह भी याद दिलाया कि जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करना उनका प्राथमिक कर्तव्य है और इस भावना के साथ सभी को अपनी ड्यूटी करनी चाहिए।

Leave a Comment