कई जगह छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में पटाखे किए बरामद
चरणजीत सिंह चन्न
जगरांव 13 अक्टूबर। पुलिस ने घनी आबादी वाले शहर के कई इलाकों छापेमारी की। इस दौरान बड़ी मात्रा में पटाखे जब्त किए गए।
जानकारी के अनुसार, डीएवी कॉलेज रोड पर दो बड़े पटाखा विक्रेताओं के साथ ही छोटे व्यापारियों की दुकानों पर भी जांच की गई। आरके स्कूल वाली गली में एक घर में पटाखों का भंडारण किया गया था। उसे पार्षद की उपस्थिति में ताले तोड़कर सील कर दिया गया। नेहरू मार्केट में एक पटाखा व्यापारी की दुकान पर भी छापेमारी की गई। जहां भारी मात्रा में पटाखे जब्त किए गए।
थाना सिटी के प्रभारी अमृत पाल सिंह ने कहा कि जिन व्यापारियों ने बिना अनुमति के अपनी दुकानें मैं पटाखा स्टोर कर रखा है, उन दुकानों पर छापेमारी की गई है। यह छापेमारी लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि जिन व्यापारियों के पास से अवैध रूप से भण्डारित पटाखे बरामद किये गये हैं। उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
————