watch-tv

पुलिस ने आप नेता समेत पांचों के खिलाफ झगड़ा रोक की कार्रवाई 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चरणजीत सिंह चन्न

जगराओ 1 अप्रैल  :-आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपी शर्मा और कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रविंदर कुमार सभ्रवाल उर्फ ​​फीना के बीच बीते दिनों नगर काउंसिल जगराओं में तीखी नोकझोंक हुई, जिसके बाद आप नेता गोपी शर्मा ने अपनी लिखित शिकायत में उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी जिसमें शर्मा ने लिखा की पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष फीना सभ्रवाल ने मेरे दोस्तों के माध्यम से मुझे जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया, साथ ही फीना सभ्रवाल के परिजनों द्वारा उनकी कमर में रखें हथियार का भी भय दिखाने का जिक्र किया है। गौरतलब है कि गोपी शर्मा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को शिकायत देने के बाद भी एक बार फिर फीना सभ्रवाल के परिवार वालों की आप नेता गोपी शर्मा से कोर्ट परिसर में तीखी झड़प हुई थी, जिसके बाद सभ्रवाल परिवार ने पुलिस को गोपी के खिलाफ लिखित शिकायत भी दी थी। जिसके बाद ये दोनों नेताओं के बीच चल रही ये तू-तू मैं-मैं अखबारों की सुर्खियां भी ‌बनी।

 

इसी मामले में दोनों नेताओं की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों के बयानों के बाद आप नेता गोपी शर्मा, कांग्रेस नेता रविंदर कुमार सभ्रवाल फीना, विजय सभ्रवाल, शानू सभ्रवाल और मोहित सभ्रवाल के खिलाफ कलंदरा दंड संहिता की धारा 107/150 के तहत कार्रवाई की है। पुलिस की कार्रवाई को लेकर जब आप नेता गोपी शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हूं और इस अन्याय की शिकायत मैं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के पास लेकर जाऊंगा ताकि मेरे साथ होने वाली इस गुंडागर्दी के खिलाफ आवाज उठाते हुए मुझे उचित न्याय मिल सके। आप नेता शर्मा ने कहा कि सभ्रवाल परिवार पहले भी लगातार लड़ाई-झगड़े में शामिल रहा है। मैंने इस बारे में भारत के गृह मंत्री अमित शाह, डीजीपी पंजाब, चुनाव आयोग और संबंधित अधिकारियों को लिखित शिकायत दी है ताकि सभ्रवाल परिवार ने जो असली के बिना जरूर लाइसेंस बनवाए हैं उन्हेंसदस्यों के रद्द किए जा सकें।

Leave a Comment