डेराबस्सी 01 Nov : थाना अंतर्गत अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मुबारिकपुर पुलिस की टीम ने आज दोपहर पंडवाला मोड़ के पास बजरी से भरे एक टिपर को पकड़ लिया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, एएसआई लक्षविंदर सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल अमरजीत सिंह और सुभाष चंद ड्यूटी पर नाकाबंदी अभियान चला रहे थे। इसी दौरान दोपहर करीब 12:15 बजे रामगढ़ की ओर से आ रहे एक टिपर (नंबर PB-65-AV-1252) को रोका गया। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें बजरी भरी पाई गई।
पुलिस द्वारा पूछताछ में चालक ने अपना नाम अमरजीत सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी गांव ककराली, डेराबस्सी बताया। जब उससे खनन विभाग की अनुमति पत्र या बिल मांगा गया तो वह कोई दस्तावेज पेश नहीं कर सका।
पुलिस के अनुसार, चालक बिना वैध अनुमति के खनिज सामग्री का परिवहन कर रहा था, जो खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 4(1) और 21(1) के तहत दंडनीय अपराध है। इस पर एएसआई लक्षविंदर सिंह की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
जब्त किया गया टिपर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की सूचना माइनिंग विभाग को भी दे दी गई है ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।





