परेशान दंपति हिसार में मिलना चाह रहे थे मुख्यमंत्री सैनी से
हिसार 9 जनवरी। लापता बेटी को लेकर परेशान एक पिता ने गुरुवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी से मिलने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने सीएम के पास जाने से रोका तो दंपती ने आत्मदाह करने की कोशिश की।
जानकारी के मुताबिक घटना उस समय हुई, जब मुख्यमंत्री का काफिला हिसार दौरे पर था। पिता ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उसे समय रहते रोक लिया। बताया जा रहा है कि पिता पिछले कई दिनों से अपनी बेटी की गुमशुदगी को लेकर पुलिस और प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहा था, लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। निराश होकर उसने मुख्यमंत्री से सीधे न्याय की मांग करने का फैसला किया। बताते हैं कि घटना के बाद पुलिस ने पिता को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। गीता कॉलोनी निवासी सुनील कुमार के अनुसार 29 सितंबर से उनकी 16 साल की बेटी लापता है। आजाद नगर थाने में शिकायत देकर गुमशुदगी दर्ज करा चुके हैं। वह गाड़ी चलाते हैं और उनकी बेटी नौवीं कक्षा तक पढ़ी है।
उधर, सीएम नायब सिंह सैनी ने बजट 2025 के लिए प्री बजट चर्चा के दौरान किसानों से उनके सुझाव प्राप्त किए। इस बैठक में जिले भर के प्रगतिशील किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं और सुझावों को सीएम के समक्ष रखा। किसानों ने प्राकृतिक खेती के उत्पादों की बिक्री के लिए विशेष बूथों की मांग की, ताकि वे अपने उत्पादों को सही मूल्य पर बेच सकें। इसके साथ ही, किसानों ने नहरी पानी के खालों को पक्का करने की आवश्यकता जताई, ताकि पानी की बर्बादी कम हो और पानी की बचत हो सके।
————