
डीजीपी हुड्डा ने कहा, आईपीएस अफसर भी करेंगे नाइट चैकिंग, पूर्व डीजीपी यादव ने बनाई थी यह व्यवस्था
चंडीगढ़,, 29 अगस्त। ट्राईसिटी में अब पुलिस स्टेशन इंचार्ज रात 11 बजे तक थाने में मौजूद रहेंगे। वहीं, आईपीएस अधिकारी भी रात को नाइट चैकिंग करेंगे। यह आदेश डीजीपी डॉ. सागर प्रीत हुड्डा ने विभागीय अधिकारियों के साथ पहली मीटिंग में यह बात कही।
यहां काबिलेजिक्र है कि इसके पहले चंडीगढ़ के पूर्व डीजीपी सुरेंद्र यादव द्वारा भी आईपीएस अधिकारियों की नाइट चैकिंग के आदेश दिए गए थे। हालांकि उनके अचानक हुए ट्रांसफर के बाद यह व्यवस्था बंद हो गई थी। अब मौजूदा डीजीपी हुड्डा ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस में कर्मचारियों के बच्चों के लिए भी हर भर्ती में जल्द ही 5% कोटा तय किया जाएगा। इस दौरान अपराधियों को पकड़ने और उन्हें सजा दिलाने वाले कॉन्स्टेबल से लेकर डीएसपी स्तर तक के पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया।
डीजीपी हुड्डा ने कहा कि चंडीगढ़ पुलिस का पहला लक्ष्य शहर से नशे के कारोबार को पूरी तरह खत्म करना है। नशा युवाओं का भविष्य बर्बाद करने के साथ ही अपराध की जड़ भी है। उन्होंने चेतावनी दी कि कोई पुलिसकर्मी नशे में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ के पूर्व डीजीपी यादव ने शहर के सभी आईपीएस के लिए बाकायदा रोस्टर जारी किया था कि कौन किस दिन रात में ड्यूटी करेगा। उनका कहना था कि वह जनता की सेवा के लिए हैं, इसलिए उन्हें हर समय जनता की सेवा में रहना चाहिए। डीजीपी यादव के ट्रांसफर के बाद यह व्यवस्था बंद हो गई थी। अब डॉ. हुड्डा ने फिर से लागू करने के आदेश दिए हैं।