पुलिस ने लूटमार करने वाले आरोपी को किया काबू, पर्स और नकदी बरामद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

संदीप सैंडी
चंडीगढ़ 19 मार्च। थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को फिर उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली। जब पुलिस ने एरिया से लूटमार करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान राम दरबार के रहने वाले 22 वर्षीय विक्की उर्फ बर्फी के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में पकड़े गए आरोपी के कब्जे से लूटमार किया एक पर्स, 800 रूपए की नकदी के अलावा दो पासपोर्ट साइज फोटो भी बरामद की। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना 31 में 17 मार्च को मामला दर्ज है। जानकारी के मुताबिक पता चला कि लूटमार की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी एरिया में सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर और एसपी सिटी गीतांजलि खंडेलवाल के दिशा निर्देशों के अनुसार थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने उक्त आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Comment