आप नेता के ऑफिस से चंद कदम दूर है होटल कोजी इन में पुलिस की रेड, कई लड़कियां व लड़के हिरासत में लिए

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

(राजदीप सिंह सैनी)
लुधियाना 10 अगस्त। ताजपुर रोड पर आप नेता के ऑफिस से चंद कदम दूर स्थित होटल कोजी इन में पुलिस द्वारा रेड की गई। इस दौरान मौके पर कई लड़कियां व लड़के बरामद किए गए। जिन्हें पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया है। हालाकि इस संबंधी अधिकारियों का कहना है कि मामले को वेरीफाई किया जा रहा है। उसके बाद ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी। चर्चा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल में अवैध तरीके से प्रेमी जोड़ों को कमरे रेंट पर दिए जाते हैं। जिसके चलते पुलिस द्वारा रेड की गई है। इस दौरान मौके पर 8 के करीब लड़के व लड़कियां बरामद किए गए हैं। वहीं होटल प्रबंधक को भी हिरासत में लेने की चर्चा है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल कोजी इन में अवैध तरीके से प्रेमी जोड़ों को कमरे दिए जाते हैं। जिसके चलते शनिवार दोपहर को पुलिस की टीम ने रेड की। इस दौरान मौके पर कमरों में मौजूद कई लड़के व लड़कियों को बरामद कर हिरासत में लिया गया है।

आप नेता के ऑफिस से कंद कदम दूर है होटल
जानकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के वॉर्ड 16 का मुख्य ऑफिस वहीं पर स्थित है। जबकि आप नेता के ऑफिस से ही चंद कदम दूर उक्त होटल खुला है। अगर पुलिस द्वारा वहां अवैध काम होने संबंधी रेड की तो यह हैरानी की बात है कि आप नेता के ऑफिस के करीब है ऐसे अवैध काम चल रहे हैं।

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

मंडी मजदूरों को राहत: पंजाब सरकार ने मंडी मजदूरी दरों में 10% की बढ़ोतरी की • संशोधित दरें श्रमिकों और उनके परिवारों को राहत प्रदान करेंगी और उचित श्रम प्रथाओं को बढ़ावा देंगी: हरचंद सिंह बरसट

पंजाब पुलिस द्वारा अनाधिकृत कैंप लगाकर निजी डेटा एकत्र करने संबंधी आरोपों की जांच शुरू सभी जिलों में पूछताछ टीमें गठित कानून अनुसार की जाएगी जांच नागरिकों को अनाधिकृत व्यक्तियों से अपना निजी डेटा साझा न करने की अपील नागरिकों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी सुविधा केंद्रों का उपयोग करने की अपील की

उभरते खिलाड़ियों के ओलंपिक सपनों को साकार करने के लिए ग्रामीण खेल मैदान पंजाब सरकार राज्य भर में 13,000 अत्याधुनिक खेल मैदानों का निर्माण करेगी पहले चरण में 3,000 से अधिक मैदान तैयार होंगे: तरुणप्रीत सिंह सोंड