पंजाब 2 अक्टूबर। मानसा के गांव खैरा खुर्द में पंचायती चुनाव के बीच निजी रंजिश के चलते आम आदमी पार्टी के वालंटियर की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान राधे श्याम (38) के रूप में हुई है। रिश्तेदारों का आरोप है एक पुलिस अधिकारी का रीडर हत्या में शामिल है। पुलिस ने मृतक की लाश को कब्जे में ले लिया है। थाना सरदूलगढ़ पुलिस को रिश्तेदारों ने करीब 9 लोगों के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। राधे श्याम गांव में स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी का चेयरमैन भी था। गांव वासी अभय गोदारा ने बताया कि पंचायत चुनाव चल रहे है। मंगलवार रात को राधे श्याम उनके साथ था। वह चुनाव को लेकर मीटिंग कर रहे थे। वह सारे सरपंच भजन लाल के घर पर बैठक नामांकन को लेकर योजना बना थे। साढ़े 11 बजे राधे श्याम अपनी गाड़ी में घर से आ गया। जबकि 12 बजे मैं अपने घर आया गया। अभय गोदारा ने बताया कि सुबह 4:55 शीश पाल का फोन आया। उन्होंने राधे श्याम की हत्या के में बताया। उसका शव गांव के मैदान में पड़ा हुआ है। उन्होंने इसके बाद सरपंच से संपर्क किया।
AAP वालंटियर की हत्या कर ग्राउंड में फेंकी लाश, पुलिस अफसर के रीडर पर आरोप
Rajdeep Saini
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
काम एक पैसे का नहीं फुर्सत एक मिनट की नहीं !
Janhetaishi
लुधियाना : 20 जनवरी को महिला मेयर की ताजपोशी तय
Nadeem Ansari
काम एक पैसे का नहीं फुर्सत एक मिनट की नहीं !
Janhetaishi
लुधियाना : 20 जनवरी को महिला मेयर की ताजपोशी तय
Nadeem Ansari
नफरती एजेंडे की बलिवेदी पर चढ़ा कुंभ का मेला
Janhetaishi