लुधियाना/10 अप्रैल। लुधियाना पुलिस कमिश्नरेट में ट्रांसफर होकर गए अधिकारियों के साथ ही गए गनमैन व रसोइए को लुधियाना पुलिस द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं। उन्हें जिले में तुरंत प्रभाव से दोबारा ज्वाइनिंग कर ड्युटी करने के आदेश दिए गए है। पुलिस द्वारा कुल 25 मुलाजिमों को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि वह तत्काल प्रभाव से ड्यूटी पर वापस आएं, अन्यथा वेतन में कटौती का सामना करना पड़ेगा। कुछ मामलों में ये मुलाजिम रिटायर्ड पुलिस अधिकारियों के साथ तैनात हैं, जबकि अधिकांश मामलों में ये पुलिसकर्मी वे हैं जो कभी लुधियाना कमिश्नरेट में तैनात अधिकारी के गनमैन के रूप में तैनात थे।
हर अधिकारी पसंदीदा मुलाजिम ले जाता है साथ
शहर में अक्सर देखने को मिलता है कि उच्च अधिकारी ट्रांसफर के बाद अपनी टीम को साथ ही ले जाया है। इसी तरह इस मामले में दूसरे जिलों में तबादलों के बाद वे उन्हें अपने साथ ले गए, लेकिन गनमैन को कभी वापस नहीं भेजा गया। पुलिस सूत्रों मुताबिक मुख्यालय के आदेश से जिन पुलिसकर्मियों को गनमैन मिले थे, उन्हें वापस नहीं बुलाया जा रहा है। हालांकि लुधियाना कमिश्नरेट से वेतन पाने वाले पुलिसकर्मी, जो बिना अनुमति के कहीं और सेवा दे रहे हैं, उन्हें तत्काल ड्यूटी पर वापस आने को कहा गया है। इनमें से कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो वर्तमान में दूसरे जिलों में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) के पद पर कार्यरत हैं। एसएसपी या वरिष्ठ पद पर कार्यरत होने के कारण उन्हें संबंधित जिले से सुरक्षा मिलती है, जहां वे तैनात हैं। इसके बावजूद अधिकारी अपने पुराने जिलों के गनमैन को नहीं छोड़ते, जहां वे तैनात थे।