चरणजीत सिंह चन्न
जगराओं 5 अक्टूबर। पुलिस जिला लुधियाना ग्रामीण के एसएसपी नवनीत सिंह बैंस और सब डिवीजन डीएसपी जसज्योत सिंह के मार्गदर्शन में लंबे समय से नशे के लिए विवाद में रहने वाले इलाकों का निरीक्षण करने के बाद गांधी मोहल्ला इलाके पर निगरानी के लिए उक्त स्थानों पर करीब आठ सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस संबंधी बताते हुए डीएसपी जसज्योत सिंह ने कहा कि ये सीसीटीवी कैमरे ऑनलाइन सिस्टम के साथ 24 घंटे चालू रहेंगे और पुलिस टीम 24 घंटे क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही पर नजर रखेगी। किसी भी गलत काम करने वालों के पास पहुंच जाएगी। इससे जहां नशे जैसी अवैध गतिविधियों पर नकेल कसेगी, वहीं नशे के लिए होने वाले अपराधों पर भी पुलिस को काबू पाने में बड़ी सफलता मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा नशे के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए अन्य क्षेत्रों की भी जांच की जा रही है और सरकार द्वारा नशे के लिए कुख्यात इलाकों में इसी तरह के और कैमरे लगाने की सिफारिश की गई है और जल्द ही सीसीटीवी कैमरे अन्य क्षेत्रों में भी लगाए जाएंगे।
