पुलिस व पब्लिक के साथ को और ज्यादा बनाया जाएगा बेहतर: प्रीत कंवर सिंह
जीरकपुर 05 Feb : ढकोली पुलिस ने स्थानीय 15 सोसायटीयों के प्रधानों व मैंबरों के साथ मीटिंग की और लोगों के सुझाव व समस्याएं सुनी। इस दौरान पुलिस व पब्लिक के साथ को और ज्यादा बेहतर बनाने का आश्वासन पुलिस द्वारा दिया गया। यह मीटिंग हरमिटेज सोसायटी के क्लब हॉउस में रखी गई और यह मीटिंग डीएसपी व थाना ढकोली के एसएचओ प्रीत कंवर सिंह की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान सोसायटीयों के प्रधानों व आरडब्लूयुए के मैंबरों द्वारा अपनी समस्याओ के बारे में बताया। लोगों ने बताया की दिन प्रति दिन बढ़ रही चोरी लूटपाट व स्नेचिंग जैसी वारदातों से लोगों को सुरक्षा प्रदान की जाए और लोगों ने मांग की के यदि कोई भी मामला लेकर पुलिस के पास जाते हैं तो पुलिस का रव्या फ्रेंडली होना चाहिए और उनकी सुनवाई होनी चाहिए। लोगों ने बताया की ढकोली एरिया में पार्किंग व किराएदारों की पुलिस वेरिफिकेशन ना करवाना आदि जैसी भी कई समस्याएं है। इसके लिए उन्होंने पुलिस सहयोग की मांग की। इस दौरान बात करते हुए डीएसपी व थाना ढकोली के एसएचओ प्रीत कंवर ने बताया कि यह मीटिंग उच्च अधिकारियों के आदेशों पर लोगों का सहयोग लेने के लिए की जा रही है। इस दौरान उन्होंने कहा की लोगों की भी जिम्मेवारी बनती है के वह संदिग्ध लोगों की सुचना पुलिस को दे और किराएदारों की पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवाएं ताकि कोई क्रीमल व्यक्ति उनके आसपास ना रहे। वहीं उन्होंने लोगों से अपील की के हरेक माता पिता अपने बच्चों के लिए रोल मॉडल होता है। इस लिए माता पिता की जिम्मेवारी बनती है के बच्चों को नशे की दलदल से बचाने के लिए उनका पढ़ाई की तरफ लगाएं और उनको अपने अपने धर्म की जानकारी दें ताकि बच्चे बुरी संगत से बच सकें। पूछे गए सवाल के जवाब में डीएसपी प्रीत कंवर ने कहा की नशा एक बड़ी समस्या है यह इलाके में सप्लाई ना हो इसके लिए वह जल्द उच्च अधिकारियों से बात कर कासा ऑपरेशन चलाएंगे और नशा तस्करों को बिलकुल भी बख्शा नही जाएगा। इसके लिए लोगों के सहयोग की जरूरत है। उन्होंने लोगों को यह भी आश्वासन दिलाया के क्रीमनल लोगों की जानकारी देने वाले किसी भी व्यक्ति की नाम व पहचान जनतक नही की जाएगी और पुलिस पब्लिक के साथ जरूरी है। बच्चों के हक में बोलते हुए उन्होंने कहा के जिन बच्चों के सर किताबों में झुके सर जिंदगी में हमेशा उठे रहते हैं। वहीं उन्होंने चेतावनी भी दी के यदि किराएदारों की वेरिफिकेशन नही करवाई जाएगी तो मकान मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके इलावा हरेक सोसायटी में सीसीटीवी कैमरे लगाने के अपील की और कहा की एक कैमरे का मुंह रोड की तरफ होना चाहिए ताकि कराईम करके भाग रहे लोगों के चेहरे व व्हीकल की पहचान हो सके।