watch-tv

चंडीगढ़ सैक्टर 23 कोठी नंबर 3289 टॉप फ्लोर पर डैड बॉडी मिली पुलिस को मर्डर की आशंका

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लखविंदर जोगी

चंडीगढ़  25 जनवरी :  चंडीगढ़ सैक्टर 23 की कोठी नंबर 3289 टॉप फ्लोर में एक डैड बॉडी मिली है जिसकी शुक्रवार शाम 6.30 बजे सैक्टर 17 थाने की पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया, मौके पर मौजूद सैक्टर 17 के एसएचओ रोहित कुमार ने बताया कि अभी कुछ बताया नही जा सकता कि यह मर्डर है या नशे की ओवर डोज. यह पोस्टमॉडम के बाद ही क्लीयर हो पाएगा, उधर कोठी में रहने वालों ने बताया कि यह कोठी तीन भाइयों की है तीनों की डैथ हो चुकी है नीचे की फ्लौर में गौरव और कशिश दो भाई रहते हैं, जो कि नशे वगैरा करते करवाते हैं, जो कई बार जेल भी जा चुके हैं, ऊपर टॉप फ्लोर पर मणि नाम का लड़का रहता है, जो कि अभी भी एनडी पीएस में जेल में है, जिसने 2 साल से एक नेपालन लड़की भी रख रखी थी, और वो भी यही नशे करने करवाने का काम करते थे, और अक्सर उनके पास कोई ना कोई नशेड़ी आते जाते रहते थे, जिसका मर्डर हुआ यह भी कोई अनजान युवक वहां आया हुआ था, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है!

Leave a Comment