अमृतसर 19 अक्टूबर। अमृतसर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने अपनी पुरानी जगह छिपाए गए हथियारों से पुलिस पर फायरिंग कर दी। घटना में पुलिसकर्मी बाल-बाल बचें। वहीं, जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए। इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दोनों आरोपियों ने अगस्त माह में अमृतसर में ही गोलीबारी की थी। तब आरोपी फरार हो गए थे, इसके बाद पुलिस ने हरियाणा के करनाल से आरोपियों को पकड़ लिया था। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों बदमाशों का संबंध पंजाब के गैंगस्टर जीवन फौजी से है। माना जा रहा है कि वे इसी गिरोह के लिए इलाके में सक्रिय थे। पहले भी कई वारदात में पहले भी शामिल रह चुके हैं।
अब जानिए अमृतसर में पहले कब गोलीबारी की
अमृतसर के रामदास क्षेत्र में 22 अगस्त की शाम करीब 6:30 बजे दो अज्ञात हमलावरों ने एक वेल्डिंग की दुकान पर फायरिंग की थी। कुरालिया गांव निवासी शिकायतकर्ता हरसिमरन सिंह ने बताया था कि वह खेती-किसानी करते हैं। 22 अगस्त को वे कंवलजीत सिंह की वेल्डिंग दुकान पर मौजूद थे। तभी बाइक सवार 2 युवकों ने तीन राउंड फायरिंग की। इसके बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए।
—
